Monday, November 25, 2024
Samastipur

उच्च शिक्षा ग्रहण मे होगी आसानी,6.11 करोड़ की लागत से तेघड़ा का पहला सरकारी डिग्री कॉलेज का निर्माण शुरु

समस्तीपुर।बेगूसराय।तेघड़ा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत बुनियादी विद्यालय बजलपुरा की जमीन पर तेघड़ा अनुमंडल का एक मात्र सरकारी डिग्री कॉलेज का निर्माण प्रारंभ हो गया है। जहां तेघड़ा अनुमंडल क्षेत्र के तेघड़ा प्रखंड, भगवानपुर प्रखंड, मंसुरचक प्रखंड एवं बछवाड़ा प्रखंड के छात्र-छात्राएं इंटर के बाद उच्च शिक्षा ग्रहण करेंगे। यह कॉलेज क्षेत्र के लोगों के लिए अपने दरवाजे पर उच्च शिक्षा प्राप्त करने का सपना सच होने जैसा है। यह कॉलेज गंगा रीवर फ्रंट में होगा। जहां शांत शैक्षणिक माहौल के साथ कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं गंगा नदी और दियारा क्षेत्र के मनोरम दृश्य का भी आनंद लेंगे। साथ ही कॉलेज से सटे आजादी के दीवानों की जमघट स्थली के नाम से प्रसिद्ध तारिणी बाबू की फुलवाड़ी भी है। जहां से छात्र आजादी के दीवाने की जीवनी से भी रूबरू होंगे।

 

500 स्क्वायर फीट एरिया में बन रहा भवन

 

यह डिग्री कॉलेज छह करोड़ ग्यारह हजार रुपये की राशि से बारह हजार पांच सो स्क्वायर फीट में तीन मंजिला भवन बन रहा है। जिसमें हरेक फ्लोर पर चार-चार क्लास रूम होगा। कुल 12 क्लास रूम होंगे। साथ ही चार लैब होगा। एक कांफ्रेंस हॉल, एक सेमिनार हॉल, एक स्टाफ रूम, ऑफिस के लिए तीन कमरा, दो स्टोर रूम, 6 कॉमन बाथरूम, कैंटीन आदि होगें। कॉलेज 2025 के जून तक बनकर तैयार होगा। फिलहाल घेराबंदी की कोई योजना नही है। बताते चले कि फिलहाल ढ़ाई एकड़ डिग्री कॉलेज का निर्माण हो रहा है। वही एक एकड़ में मॉडल +2 स्कूल बना हुआ है। लेकिन अब तक उसे भी शुरू नहीं किया जा सका है।

 

डिग्री कॉलेज के लिए निवर्तमान विधायक ने की थी अनुसंधा तेघड़ा में डिग्री कॉलेज निर्माण के लिए तेघड़ा के निवर्तमान विधायक ललन कुंवर ने अनुशंसा की थी। लेकिन पदाधिकारियों द्वारा भूमि का एनओसी नहीं देने की वजह से निर्माण कार्य का आदेश नहीं मिल पा रहा था। जिसके बाद बजलपुरा के ग्रामीणों के काफी प्रयास से डिग्री कॉलेज कागजी कार्य पूरा हो सका। वही एवीबीपी सहित अन्य छात्र संगठनों द्वारा लंबे समय से तेघड़ा में डिग्री कॉलेज की मांग की जा रही थी। क्षेत्र के लोग इसे शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर मान रहे हैं, क्योंकि काफी समय से डिग्री कालेज की मांग चली आ रही थी। डिग्री कॉलेज निर्माण शुरू होने से क्षेत्र वासियों में खुशी का माहौल है।

 

2022 में एनएनएमयू दरभंगा से संबद्धता की मिली थी स्वीकृति 2022 में इस कॉलेज को एन एन एमयू दरभंगा से संबद्धता प्राप्त हुई थी। लेकिन भवन निर्माण नही होने की वजह से अबतक शैक्षणिक कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है। इधर, एवीबीपी के आलोक कुमार, गोविंद कुमार, विकास कुमार झा, नगर मंत्री प्रिंस राज, हर्ष कुमार, अंकेश कुमार ने उक्त कॉलेज में आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स सभी फेकल्टी की शुरुआत करने की मांग की। ताकि छात्रों को सभी विषय की पढ़ाई मुहैया हो सके।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!