Tuesday, November 26, 2024
Patna

पुलिस-भर्ती धांधली के खिलाफ पूर्व-मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिले छात्र

Patna:मवाना क्षेत्र के सैकड़ो छात्र पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलने के लिए सैकड़ों छात्र बसों से मुजफ्फरनगर पहुंचे। मुजफ्फरनगर जाने से पहले प्रशासन ने मंसूरपुर थाना अध्यक्ष ने रोका। छात्र पैदल जोश के साथ कार्यक्रम में मुजफ्फरनगर में मिले और अपनी समस्या उनके सामने रखीं।

 

 

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा चार पलियां में संपन्न हुई थी जो 17 और 18 फरवरी को हुई थी। जिसमें 18 की परीक्षा पहले ही सोशल मीडिया पर लीक हो गया। टेलीग्राम पर भी प्रश्न पत्र आ गया। बच्चों ने इस परीक्षा की उच्च अधिकारियों से जांच करने की बात पूर्व मुख्यमंत्री से की। इससे लाखों छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है। उनके भविष्य का खतरा उत्पन्न हो गया है। छात्र 5 वर्ष से इस भर्ती का इंतजार कर रहे थे। सरकार ने भी इस परीक्षा को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जबकि कुछ अराजक तत्वों ने और भर्ती बोर्ड के कुछ अधिकारियों ने बच्चों और सरकार की मेहनत पर पानी फेर दिया।

 

 

अपराधियों पर कार्रवाई हो री-एग्जाम कराया जाए

 

हम आपसे छात्र हित में आवाज उठाने की मांग करते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आश्वासन दिया। पूरे प्रदेश में छात्रों से आंदोलन चलाने का आह्वान किया। कहा आंदोलन रुकने वाला नहीं है, हम छात्रों के साथ हैं । सरकार को तत्काल जांच कमेटी के माध्यम से अपराधियों पर कार्रवाई हो री-एग्जाम कराया जाए।

 

वे हमेशा छात्रों के हित में कार्य करेंगे- अखिलेश यादव

 

अतः सभी विद्यार्थी गण पूर्ण रूप से परीक्षा को समाप्त कर नए सिरे से परीक्षा का आयोजन कराना चाहते हैं। ताकि अपने भविष्य को सुनिश्चित कर सके पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी ने इस बात का आश्वासन दिया है की जो भी होगा छात्रहित में होगा और किसी के साथ भी अन्याय नहीं होगा। वे हमेशा छात्रों के हित में कार्य करेंगे और सरकार तक इस बात को पहुंचाएंगे।

 

इस अवसर पर ये लोग रहे उपस्थित

 

इस अवसर पर प्रदेश सचिव मोनू पवार घौरिया , गोरयांक कोहला मुकेश कुमार मोहित योगी,कमल ,रिकुश अंशुल गढ़ी,रोहन,निकसन खेड़की,गोलू जाट , विपिन अनुज ,और समस्त सैकड़ो छात्र पीड़ित विद्यार्थीगण उपस्थित रहे और संयुक्त रूप से पूर्व मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!