Wednesday, November 27, 2024
Patna

शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर रिक्तियों की सूचना जारी:तीसरे चरण में 65709 शिक्षकों की होगी बहाली

पटना.बिहार लोक सेवा आयोग तीसरे चरण में 65,709 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए परीक्षा लेगा। आयोग की ओर से इसके लिए रिक्तियों की सूचना जारी कर दी गई है। सबसे अधिक रिक्ति 9-10वीं तक के विशेष विद्यालयों के अध्यापकों के लिए 22,373 पद हैं। इसके बाद 9-10वीं के विद्यालयों के लिए 16,970 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति होगी।

 

 

इसी तरह पहली से पांचवीं कक्षा के शिक्षकों के लिए 15,359 और छठी-आठवीं कक्षा के शिक्षकों के लिए 11,007 खाली पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्राथमिक कक्षा में सामान्य विषयों के शिक्षकों के लिए 11,881, उर्दू के लिए 3450 और बांग्ला विषय के लिए 42 शिक्षकों के पदों की रिक्ति की सूचना जारी की गई है।

 

इसी तरह छठी-आठवीं कक्षा में गणित एवं विज्ञान विषयों के लिए 3582 पद, सामाजिक विज्ञान के लिए 2026 पद, हिंदी के लिए 1550, अंग्रेजी के लिए 1968, संस्कृत के लिए 1130 और उर्दू के लिए 770 शिक्षकों के पद रिक्त हैं। 9-10वीं के माध्यमिक विद्यालय के लिए हिंदी में 2069, अंग्रेजी में 3551, विज्ञान में 2969, गणित में 2030, सामाजिक विज्ञान में 1800, संस्कृत में 2204, उर्दू में 1353, अरबी में 194, फारसी में 288, बांग्ला में 92, ललित कला में 28, नृत्य में 181, शारीरिक शिक्षा में 55, मैथिली में 50 और संगीत में 308 शिक्षकों की नियुक्ति होगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!