चार साल पहले रेलवे पुल पर चलाई थी बुलेट बाइक,समस्तीपुर मे पूर्व सांसद पप्पू यादव को मिली जमानत
समस्तीपुर में साल 2020 में बाढ़ आई थी। इस दौरान समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के हायाघाट रेलवे पुर पर पूर्व सांसद पप्पू यादव ने बुलेट बाइक चलाई थी। इसी मामले में वे आरोपी थी, मंगलवार को समस्तीपुर के एमपी-एमएलए कोर्ट में वे पेश हुए। पेशी के बाद कोर्ट ने उन्हें बेल पर जमानत मिली।
बाढ़ में राहत सामग्रियां पहुंचा रहे थे
कोर्ट ने उनपर वारंट जारी किया था। कोर्ट से जमानत मिलने के बाद पप्पू यादव के वकील वकील रणधीर कुमार ने बताया कि वर्ष 2020 में बांढ के दौरान राहत वितरण के समय पूर्व सांसद ने रेलवे पुल पर बुलेट चलाई थी। जिसके बाद आरपीएफ ने उनपर मामला दर्ज किया था। उसी मामले में पूर्व सांसद आज कोर्ट में पेश होने के लिए आए थे। पेश होने के तुरंत बाद माननीय कोर्ट ने उन्हें बेल पर रिहा कर दिया। बेल मिलने के बाद पप्पू यादव ने न्यायालय पर विश्वास जताते हुए कहा कि आगे भी उन्हें इस मामले में न्याय मिलेगा। वह बाढ़ में गरीब और भूखे को रोटी पहुंचा रहे थे।
वर्ष 2020 में समस्तीपुर जिले में भयंकर बाढ़ आई थी। इस दौरान समस्तीपुर के कई इलाके बाढ में डूबा हुए थे। इस दौरान पूर्व सांसद अपने कार्यकर्ताओं के साथ कल्याणपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बाढ़ राहत कार्य में जुटे थे। उन्होंने हायाघाट के पास रेलवे पुल नंबर-16 पर बुलेट चलाई थी। जिसका फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसके बाद इस मामले में समस्तीपुर आरपीएफ ने प्राथमिक की दर्ज की। इसी मामले में उनकी आज पेशी थी।