देर रात प्रेमिका से मिलने गया BPSC शिक्षक धराया,ग्रामीणों ने कराया शादी
पटना।औराई।कहते हैं प्यार की कोई सीमा नहीं होती, यह न ही अमीरी न गरीबी देखता है और न जात-पात। ऐसा ही मामला रविवार की रात औराई की भलुरा पंचायत के मिश्रौलिया जुगौलिया गांव में सामने आया है। दरअसल, प्रेम प्रसंग में पकड़ाने के बाद स्थानीय लोगों के दबाव पर बीपीएससी शिक्षक को राजी खुशी से निकाह करना पड़ा।
जुगौलिया गांव में प्रेमिका के घर से दोनों को स्थानीय लोगों ने बरामद कर निकाह के लिए राजी कराया। जानकारी के अनुसार, मीनापुर थाना क्षेत्र के दरहीपट्टी गांव के शिक्षक नूर अहमद तिरमिजी की नियुक्ति बीपीएससी द्वारा नवंबर 2023 में मध्य विद्यालय जुगौलिया उर्दू में हुई थी।
देर रात प्रेमिका के घर में घुसते देखा
जुगौलिया गांव में ही वह किराए के मकान लेकर रहता है। इसी बीच पड़ोस की लड़की साहिबा परवीन से उसकी आंख चार हो गई, दोनों चुपके-चुपके कई बार मिलते भी रहे। इसी बीच रविवार की देर रात शिक्षक को अपने प्रेमिका के घर में घुसते हुए एक प्रोग्राम से लौट रहे स्थानीय लोगों ने देख लिया। फिर स्थानीय लोगों ने पकड़कर दोनों को निकाह के लिए राजी कराया।मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। लड़की निर्धन परिवार से है और पिता गुवाहाटी में निजी कार्य करते हैं। वहीं शिक्षक नुर अहमद तिरमिजी ने बताया कि वह साहिबा परवीन से प्रेम करते हैं और प्रेम विवाह में शादी रचाई है, कहीं किसी का कोई दबाव नहीं है। उसने बताया कि उसके घर वालों ने अब तक कोई विरोध नहीं किया है।