बिहार में सड़क दुर्घटनाओं में आई कमी,72% हादसे ओवर स्पीडिंग के कारण,नेशनल हाईवे पर 56 वाहनों से होगी पेट्रोलिंग
पटना। राज्य में सड़क दुर्घटनाओं में कमी दर्ज की गई है। वर्ष 2021 की तुलना में वर्ष 2022 में सड़क दुर्घटनाओं में लगभग 14 प्रतिशत और मृत्यु में 16.02 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी। वहीं वर्ष 2022 की तुलना में वर्ष 2023 में सड़क दुर्घटनाओं में मात्र दो प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
सड़क सुरक्षा के उपाय कर इसमें और कमी लाई जाएगी। परिवहन विभाग की ओर से सोमवार को अधिवेशन भवन में सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान कार्यक्रम में यह बातें सामने आई।कार्यक्रम का उद्घाटन परिवहन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने किया। परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने मंचासीन सभी अतिथियों का स्वागत हेलमेट देकर किया। कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गई।
परिवहन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि सड़क सुरक्षा की जितनी अपेक्षाएं हैं, नियम और हिदायतें हैं उसे अपनी आदत का अंग बना लें तो दुर्घनाएं कम होंगी। परिवहन, पुलिस और पथ निर्माण विभागों के संयुक्त अभियान के कारण सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी।गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव गृह विभाग एस सिद्धार्थ ने कहा कि जितनी मृत्यु बीमारी से नहीं होती, उससे अधिक ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में होती है। पूरे ट्रैफिक सिस्टम को आटोमेटिक करने की आवश्यकता है। इस दिशा में कार्य किया जा रहा है। यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर आटोमेटिक चालान पहुंचेगा।
72 प्रतिशत दुर्घटनाएं ओवर स्पीड के कारण
परिवहन सचिव ने बताया कि राज्य में 80 प्रतिशत सड़क दुर्घटना मानव की गलती से हो रही है। इसमें 72 प्रतिशत दुर्घटनाओं का कारण ओवर स्पीडिंग है। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों से कहा कि वाहन चालकों को लिए हेलमेट अनिवार्य है।इसे पालन कराने के लिए गुलाब का फूल नहीं, कानून का फूल दें। एडीजी ट्रैफिक सुधांशु कुमार ने बताया कि ओवर स्पीड पर लगाम के लिए प्रथम चरण में 16 एनएच पर आधुनिक उपकरणों से लैस 56 इंटरसेप्टर सह हाइवे पेट्रोलिंग वाहन की व्यवस्था की जा रही है।
डाक्टर व आमजन हुए सम्मानित
सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए जिलों के डीटीओ, एडीटीओ, एमवीआइ और चलंत दस्ता को आदि को सम्मानित भी किया गया। चिकित्सा के क्षेत्र में डा संतोष कुमार, डा अनिल कुमार और डा अमूल्य कुमार सिंह को सम्मानित किया गया।वहीं सड़क दुर्घटना पीड़ितों को रक्त उपलब्ध कराने के लिए मुकेश हिसारिया को सम्मानित किया गया। सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने करने के लिए रोहतास के निखिल कुमार पटेल, वैशाली के दीपक कुमार और मुजफ्फरपुर के अभिषेक कुमार को भी सम्मानित किया गया।
इस मौके पर बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष यू के मिश्रा, वाहन दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण के अध्यक्ष बटेश्वर नाथ पांडेय और राजीव रंजन के साथ राज्य परिवहन आयुक्त विशाल राज आदि उपस्थित थे।”