Saturday, November 23, 2024
Samastipur

Samastipur: बोचहां बाहापार में पूजा का प्रसाद खाने से 100 से अधिक लोग बीमार

Samastipur:मोहिउद्दीननगर। बोचहां पंचायत के वार्ड संख्या 13 बाहापार टोला में शनिवार रात प्रसाद खाने से 100 से अधिक लोग बीमार हो गए। इसमें चार दर्जन लोगों को सोमवार को सीएचसी तथा तीन दर्जन से अधिक लोगों को पटोरी एवं अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जबकि अन्य का इलाज स्थानीय स्तर पर भी चल रहा है। गांव में इसको लेकर दहशत की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जानकारी के अनुसार 17 फरवरी शनिवार की रात धुनीलाल पासवान के यहां शिवचर्चा के बाद सत्यनारायण भगवान की पूजा हुई थी। इसके बाद गांव के लोगों ने प्रसाद खाया था।

 

प्रसाद खाने के बाद रविवार को उल्टी, पेट दर्द, दस्त व सिर दर्द की शिकायत होने लगी। लोगों ने इसे हल्के में लिया और स्थानीय चिकित्सक से इलाज कराने लगे। लेकिन सोमवार को एक-एक कर सभी की तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी। जिसके बाद अफरातफरी का माहौल हो गया। लोग सीएचसी भागने लगे। इसकी जानकारी ग्रामीणों ने दिल्ली में भाजपा की चिंतन शिविर में भाग लेने गए विधायक राजेश कुमार सिंह को मोबाइल से दिया। विधायक ने तुरंत सभी अस्पताल को सूचित कर गांव में ही चिकित्सा शिविर लगाने को कहा। जहां शिविर लगाकर चिकित्सा किया जा रहा है। लेकिन कुछ की तबीयत अधिक बिगड़ने के बाद उसे सीएचसी एवं अनुमंडलीय अस्पताल पटोरी में भर्ती कराया गया है। चिकित्सक के अनुसार सभी की हालत ठीक है। कुछ को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है। खतरा की कोई बात नहीं है। अस्पताल में हर व्यवस्था किया जा रहा है।

 

विधायक राजेश कुमार सिंह ने चिकित्सा पदाधिकारी को बोचहां बाहापार में चिकित्सा कैंप लगाने का निर्देश दिया। इसके बाद सीएचसी के चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की टीम व एम्बुलेंस को अविलंब गांव भेजा गया। हेल्थ मैनेजर फजले रब ने बताया कि पीड़ितों की चिकित्सा के बाद जरूरी दवाइयां उपलब्ध कराई गई है। जिन लोगों को ज्यादा परेशानी थी,उन्हें इलाज के वास्ते सीएचसी एवं अनुमंडलीय अस्पताल पटोरी में भर्ती कराया गया है। इलाजरत लोगों की स्थिति संतोषजनक व नियंत्रण में है। किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए हर संभव उपाय किए जा रहे हैं। वहीं कई लोगों को चिकित्सा के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। जिला से भी टीम आई है। जो बेहतर व्यवस्था दे रहे हैं। स्थिति नियंत्रण में है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!