Thursday, November 28, 2024
Patna

ऑनलाइन फेस क्रीम मंगाना पड़ा महंगा,लिंक पर क्लिक करते ही अकाउंट से कटे 60000

पटना में साइबर ठग अलग-अलग तरीके से ठगी कर रहे हैं। गोला रोड की रहने वाली सोनम भट्ट के साथ ऑनलाइन फेस क्रीम के नाम पर 60 हजार रुपए की ठगी हुई है। साइबर थाना में मामला दर्ज कराया गया है।

 

ऑनलाइन फेस क्रीम किया था ऑर्डर

 

लिखित शिकायत में सोनम ने बताया कि 9 फरवरी को ऑनलाइन फेस क्रीम ऑर्डर किया था। जिसका भुगतान 600 रुपए ऑनलाइन ही कर दिया था। 14 फरवरी को समय पर जब डिलीवरी नहीं हुआ तो, उस कंपनी का नंबर गूगल से निकाला। जो नंबर दिया गया था, उस पर कॉल नहीं लगा। 5 मिनट के अंदर एक कॉल आया और कहा गया की आपने फेस क्रीम ऑर्डर किया था। उसका पेमेंट हो गया है। लेकिन कुछ टेक्निकल कारण से आपका ऑर्डर प्लेस नहीं हो पाया है।एक एप का लिंक भेज रहे हैं। उसको डाउनलोड करके ऑर्डर नंबर डाल कर भेज दीजिए। प्रोडेक्ट 2 से 3 दिन में आपके पास पहुंच जाएगा। जैसे ही मैंने वो एप डाउनलोड किया। मेरे खाते से 60000 रुपए कट गए। जिसके बाद मैने साइबर थाना में इसकी सूचना दी।

 

संबंधित बैंक से डिटेल मांगा गया है

 

इस संबंध में साइबर थाना प्रभारी अनुराधा सिंह ने बताया कि सोनम के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है। अकाउंट से पैसा कहां गया है, इसकी जानकारी संबंधित बैंक से मांगा गया। डिटेल आते ही, जिस बैंक खाते में पैसा गया है, उसे फ्रिज कराया जाएगा। मामले की छानबीन की जा रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!