रोसड़ा के 14 कोर्ट कर्मी,सदर अस्पताल के डॉक्टर आरपीएफ हवलदार समेत जिले में 265 नए संक्रमित,एक्टिव केस हो गए 853
समस्तीपुर।
जिले में बुधवार को 24 घंटे के दौरान कोरोना के 265 नए मामले आए। इसमें रोसड़ा कोर्ट के 14 कर्मी के अलावा सदर अस्पताल के एक डॉक्टर, आरपीएफ का हवलदार के अलावा कल्याणपुर के रतवारा गांव के 31 लोग शामिल हैं। हालांकि सर्वाधिक 54 मामला समस्तीपुर व आसपास के इलाके में सामने आया है। पहली बार दो साल का बच्चा समेत 18 वर्ष से कम उम्र के 40 बच्चों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है। जिससे स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मच गया है। सिविल सर्जन डॉ सत्येंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि माता पिता के पॉजिटिव होने के कारण बच्चे की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है। पॉजिटिव पाये गए बच्चों की स्थिति गंभीर नहीं है। संबंधित प्रखंड के डॉक्टर को बच्चों पर नजर रखने को कहा गया है।
पीकू वार्ड में दस आईसीयू बेड के अलावा दस समान्य बेड को तैयार स्थिति में रखा गया है। जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 853 हो गई है। हालांकि इस दौरान 161 लोग ठीक भी हुए हैं। जानकारी अनुसार चौबीस घंटे के दौरान विभिन्न पीएचसी पर 6401 लोगों की जांच की गई। जिसमें 265 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। समस्तीपुर में 54 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कल्याणपुर के 31, बिथान, मोरवा में 6-6, दलसिंहसराय में 4, हसनपुर में 8, खानपुर में 14, मोहनपुर व पूसा में 3-3, माेहिउद्दीननगर में 10, रोसड़ा 37, सरायरंजन में 21, शिवाजीनर में 15, सिंघिया में 4, ताजपुर में 17, उजियारपुर व विद्यापतिनगर में 9-9 व वारिसनगर में 7 मामला सामने आया है।
होम आइसोलेट के घर पर पहुंचेगा मेडिकल किट
अगर आप कोरोना पाॅजिटिव हैं व होम आइसोलेशन में रह रहे हैं तो दवा के लिए आपको अथवा आपके घर के सदस्यों को बाहर निकलने की जरूरत नहीं है। स्वास्थ्य विभाग डाकिया के द्वारा आपके घर तक मेडिकल किट उपलब्ध कराएगी। इस व्यवस्था का नियंत्रण राज्य मुख्यालय करेगी। जिले में होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को मेडिकल किट मिलना शुरू भी हो गया है। सिविल सर्जन सत्येंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि आरटीपीसीआर रिपोर्ट में पॉजिटिव आने के बाद राज्य मुख्यालय पॉजिटिव लोगों के घर पर डाक द्वारा एक बड़े लिफाफे में मेडिकल किट उपलब्ध करा रही है। जिससे लोगों को दवा के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर में दवा की किल्लत के कारण परेशान हो गए थे। लोगों को कोरोना स्पोर्टिंग दवा कालाबाजार में खरीदना पड़ा था। जिसको देखते हुए यह व्यवस्था लागू की गई है। मेडिकल किट में दवा का सेवन के अलावा कोरोना में लोगों का रहन सहन, खानपान व परिवार तथा सामान के लोगों से किस तरह दूरी बनानी है।