दलसिंहसराय में ज्ञान का महादंगल सीजन 3 का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन,प्रथम स्थान गौरव को मिला
दलसिंहसराय नप क्षेत्र के भटगामा स्थित शिक्षा विहार प्रांगण में शिक्षाविद् दिलीप कुमार चौधरी की अध्यक्षता में ज्ञान का महादंगल सीजन 3 का पुरस्कार वितरण समारोह भव्य समारोह पूर्वक मनाया गया.संचालन संस्थान के निर्देशक सुशांत चंद्र मिश्र ने किया.समारोह में संस्थान की छात्रा सुप्रिया के दीप भजन के बीच आगत अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया.
आये अतिथियों का स्वागत मिथिला विधिविधान से किया गया. उद्घाटन उद्बोधन देते हुए मुख्य अतिथि शिक्षाविद डॉक्टर ईश्वर चंद्र करुण ने कहा की समस्या को सामने रखें तभी आप सफलता तक पहुंचेंगे.हिम्मत और अच्छे मित्र होनी जरूरी है. सफलता के शिखर तक पहुंचाने की कहानी सुना कर मुख्य अतिथि ने बच्चों को मोटिवेट किया.अध्यक्षीय भाषण में दिलीप कुमार चौधरी ने कहा कि संकल्प का कोई विकल्प नहीं होता.आपकी लड़ाई किसी और से नहीं बल्कि खुद से है.साथ ही साथ उन्होंने इस ग्रामीण परिवेश में शिक्षा विहार के माध्यम से सैकड़ो छात्रों को सफलता दिलाने के लिए शिक्षा विहार की टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
वही प्रोफेसर पीके झा ‘प्रेम’, अचल गौतम ने भी अपने अपने विचार रखे.ज्ञान का महा दंगल सीजन 3 के तीन चयनित छात्र को क्रमशः 15000 10000 और ₹5000 की पुरस्कार राशि दी गई. जहां प्रथम स्थान पर असिनचक के गौरव कुमार ने अपना स्थान बनाया वहीं दूसरे स्थान पर दलसिंहसराय के नवीन कुमार रहे तथा तीसरे स्थान पर कमराव के मनीष कुमार रहे. पुरस्कार के साथ-साथ इन सभी बच्चों को लेखनी तथा प्रमाण पत्र भी दिया गया. वही चयनित 30 अन्य छात्रों को भी सांत्वना पुरस्कार दिया गया.धन्यवाद ज्ञापन सह- निदेशक प्रीति प्रियदर्शनी ने किया.मौके पर संस्थान के कार्यकारी प्रबंधक सह शिक्षक मनीष सिंह ,शाहिना परवीन,दीपक,राजीव,रोशन अंशु, रंजीत,ऋषभ आदि सहित सैकड़ो छात्र-छात्राएं मौजूद थे.