कल का मौसम;बिहार मे पटना समेत कई जिलों में 21 को बारिश को लेकर अलर्ट
कल का मौसम;पटना.पश्चिमी विक्षोभ ने शनिवार की शाम करीब छह बजे जम्मू कश्मीर में दस्तक दे दी है। इसका असर पर्वतीय क्षेत्रों में 18 और 19 फरवरी को ज्यादा होगा। इन इलाकों में बर्फबारी होगी। इस नए सिस्टम का बिहार पर असर इसकी तीव्रता पर निर्भर करेगा। इधर, असम के ऊपर भी एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है।
वैसे मौसमविदों का कहना है कि हवा के रुख में बदलाव हो गया है। 21 फरवरी को बिहार के दक्षिण-मध्य के पटना, गया, नालंदा, जहानाबाद, बेगूसराय, लखीसराय के अलावा उत्तर बिहार में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हल्की बारिश के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात का पूर्वानुमान है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। इस बीच, पटना के न्यूनतम तापमान में करीब डेढ़ डिग्री की बढ़ोतरी हुई और 15.4 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 3 डिग्री अधिक है। जबकि अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री रहा।