बिहार में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हादसे,पांच लोगों की मौत, वैशाली में गंडक नदी में 4 डूबे
पटना.सरस्वती प्रतिमा के विसर्जन के दौरान कई जिलों में हादसे और घटनाएं हुईं। इन हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई। बेगूसराय के बखरी थाना क्षेत्र में प्रतिमा विसर्जन कर लौटने के क्रम में ट्रैक्टर पलटने से दो बच्चाें की मौत हाे गई। जबकि इसमें आधा दर्जन लाेग घायल हाे गए। एक अन्य घटना में बेगूसराय में ही हर्ष फायरिंग में गोली लगने से एक युवक जख्मी हो गया।
जख्मी युवक की पहचान मेघौल पंचायत के वार्ड 2 बेदुलिया निवासी मणिभूषण महतो के 18 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार के रूप में की गई है। घटना बेदुलिया गांव में उस वक्त घटी जब लोग सरस्वती प्रतिमा विसर्जन को जा रहे थे। इस मामले में पूछताछ के लिए एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। वहीं वैशाली में चकअलहलाद पंचायत के सिमरा घाट पर गंडक नदी के किनारे मूर्ति विसर्जन हो रहा था।
इसमें सैकड़ों युवक शामिल थे। मूर्ति को नाव पर लेकर बीच नदी में गए ही थी कि हल्ला हुआ कि एक युवक डूब गया। पहले राहुल कुमार डूबा था, जिसे बचाने के लिए संजीत कुमार, राहुल कुमार एवं दिलीप दास नदी में कूद गए। जब तक चार लोगों के डूबने का हो हल्ला हुआ तभी दो युवक गहरे पानी में चला गया। स्थानीय नाविकों ने राहुल कुमार एवं दिलीप दास को बाहर निकाल लिया वहीं संजीत कुमार एवं राहुल कुमार को जब तक बाहर निकाला काफी देर हो चुकी थी।
वहीं बेनीपुर बहेड़ा थाने के बहेड़ा बड़ा बाजार में शुक्रवार की शाम करीब 7.15 बजे मूर्ति विसर्जन जुलूस पर एक पक्ष के लाेगाें ने घराें की क्षत पर से राेड़ेबाजी की। इस राेड़ेबाजी में मूर्ति क्षतिग्रस्त हाे गई एवं कई लाेग चाेटिल हाे गए। सूचना मिलने पर भाड़ी संख्या में पुलिस बल ने पहुंच कर विसर्जन जुलूस काे आगे बढ़ाया। जुलूस जैसे ही कजियाना माेड़ बहेड़ा छाेटा बाजार पहुंचा कि पुन: घराें की छताें पर से राेड़ेबाजी शुरू कर दी गई। इसमें कई पुलिस कर्मियाें व विसर्जन जुलूस में शामिल लाेगाें के चाेटिल हाेने की सूूचना है। स्थिति की गंभीरता काे देखते ही जिला पदाधिकारी राजीव राैशन व एसएसपी स्वयं पहुंच चुके हैं। पुलिस ने असामाजिक तत्वाें की धड़पकड़ शुरू कर दी है।
गया : युवक तालाब से पैसा निकालने गया, डूबा
कोतवाली थाना क्षेत्र के रामशिला के सामने शुक्रवार की देर शाम एक युवक की तालाब में डूबकर मौत हो गई। युवक मूर्ति विसर्जन के दौरान तालाब में फेंके गए पैसा निकालने गया था। मृतक की पहचान पहासवर निवासी रंजीत डोम के रूप में हुई है। कोतवाली थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि लोग माता सरस्वती की मूर्ति पर पैसे चढ़ा रहे थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक वही पैसा निकालने रंजीत तालाब में उतरा था।
सीवान : बड़हरिया में दो गुटों में झड़प, 4 घायल
सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव स्थित शुक्रवार की शाम कुरैशी मोहल्ले में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो गुटों में झड़प हो गया। इसमें एक महिला समेत चार लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही बड़हरिया थानाध्यक्ष ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले को शांत करने का प्रयास किया। बाद में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।