दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन से कुछ दूर स्थित 31 नंबर रेलवे रेलवे गुमटी के पास ट्रेन के ठोकर से अज्ञात युवक कि हुई मौत
दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन से कुछ दूर स्थित 31 नंबर रेलवे रेलवे गुमटी के पास रेलवे लाइन के किनारे बीते देर रात्रि एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई. शव मिलने की सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते दलसिंहसराय थाना के पुलिस को सौप दिया.मृतक के पास से कोई भी रेल टिकट नहीं मिली जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक आसपास के गांव का होगा.
इस संबध में ओपी रेल प्रभारी राम सूरत कुमार ने बताया कि गेट मैन के द्वारा सुचना मिली थी कि एक अज्ञात का शव है. पहुँच कर जाँच किया जिसमें पाया कि युवक का शव दलसिंहसराय से बछवारा कि से जाने वाली रेल पटरी के पास पड़ी थी.युवक के सर में किसी ट्रेन से धक्का लगने कि बात कही जा रही है.शव को पोस्टमार्ट और आवश्यक कार्रवाई के लिए लोकल पुलिस को सौप दिया गया है.