Tuesday, November 26, 2024
Patna

उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान, भविष्य में बेहतर PM हो सकते हैं नीतीश, कोई चिढ़ता है तो फर्क नहीं ।

पटना : जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को कहा कि जदयू किसी को चिढ़ाने के लिए यह नहीं कह रहा कि नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैैं। इस बात पर जो चिढ़ रहे हैैं तो उनके बाबत हम लोग क्या कर सकते हैैं। यह सच्चाई है कि नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैैं। वे बेहतर प्रधानमंत्री साबित हो सकते हैैं। इसी के साथ उपेंद्र ने कहा कि जदयू संगठन में कुछ ऐसे लोग भी आ गए हैैं, जिन्हें पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। वैसे लोग तात्कालिक लाभ के लोग आ गए हैैं।

उपेंद्र ने जदयू के संगठन में बदलाव पर भी अपनी बात कही। कहा कि तात्कालिक लाभ के लिए पार्टी में आने वाले लोगों को नीतीश कुमार की विचारधारा से कोई मतलब नहीं। अपने व्यक्तिगत लाभ को लेकर वे लोग संगठन में आ गए हैैं। जरूरत इस बात की हैै कि समता पार्टी के समय में ऊर्जावान रहे लोगों को संगठन में जोड़ा जाए। जदयू को आगेे बढ़ाने में समता पार्टी के कार्यकर्ताओं का बड़ा योगदान रहा है। ऐसे कुछ लोग अलग-थलग पड़ गए हैैं। उन्हें आगे लाने की जरूरत है। पार्टी में कुछ नए लोग भी हैैं। ऊर्जावान भी हैं। उन्हें महत्व देने की जरूरत है।

 

गौरतलब है कि उपेंद्र का नीतीश को पीएम मटेरियल बताना नई बात नहीं है। मौके-मौके पर उपेंद्र नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री की काबिलियत वाला बताते रहे हैं। सोमवार को उन्होंने पहलीबार यह कहा है कि नीतीश भविष्य में बेहतर पीएम बन सकते हैं। गौरतल है कि एक दिन पहले रविवार को जदयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में नीतीश कुमार को पीएम मटेरियल बताते हुए बकायदा प्रस्ताव को पास किया गया है। उपेंद्र कुशवाहा के साथ जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने भी नीतीश में देश को संभालने से जुड़े सभी गुण बताए हैं। हालांकि पार्टी ने यह साफ किया है कि वो अभी नीतीश को पीएम उम्मीदवार घोषित नहीं कर रही। वहीं पीएम की योग्यता से जुड़े पत्रकारों के सवाल पर नीतीश ने कहा कि हम इस विषय में नहीं सोचते।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!