Wednesday, January 15, 2025
Dalsinghsarai

दलसिंहसराय;रेलवे ट्रैक पर गिरा नशेड़ी:युवक ने हिम्मत दिखा बचाई जान,स्टेशन के पास की घटना

दलसिंहसराय के उजियारपुर स्टेशन के पास गुरुवार शाम एक युवक ने एक नशेड़ी को ट्रेन से कटने से बाल बाल बचाया। उसे रेलवे ट्रैक के नीचे से निकालकर युवक द्वारा निजी अस्पताल में भर्ती भी कराया । नशेड़ी जिस समय माल ट्रेन के नीचे गिरा था उस समय उसके हाथ में एक तारी की बोतल की थी । यह महज संजोग कहे कि जैसे ही नशेड़ी को रेलवे ट्रैक के नीचे से निकाला गया माल ट्रेन चल दी।

 

 

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए शहर के मोहनपुर गांव निवासी युवक मनीष कुमार जो पत्रकार भी हैं ने बताया कि आज शाम करीब 5:00 बजे वह उजियारपुर रेलवे गुमटी के पास खड़े थे इसी दौरान नशे की हालत में एक अधेड़ रेलवे ट्रैक के नीचे से लाइन पार कर रहा था ।इसी दौरान वह असंतुलित होकर रेलवे ट्रैक पर गिर गया जिससे उसकी आधी शरीर रेलवे ट्रैक के बाहर और आधी शरीर रेलवे ट्रैक के अंदर थी।

 

ट्रेन से कटकर हो जाती मौत

 

हालांकि इस दौरान वहां कई और भी लोग खड़े थे लेकिन सभी तामशमीन बने रहे। मनीष ने हिम्मत दिखाकर अधेड़ को रेलवे ट्रैक के नीचे से बाहर निकाला। इसी दौरान ट्रेन चलने लगी अगर महज कुछ सेकंड की देरी हुई होती तो अधेड़ की ट्रेन से कटकर मौत हो जाती ।लेकिन इस युवक की हिम्मत ने रंग लाया और उसे बचा लिया गया। बाद में नशेड़ी को उन्होंने पास के ही एक अस्पताल में भर्ती भी कराया। नशेड़ी इतने नशे की हालत में था कि वह अपना परिचय भी नहीं बता पा रहा था। बताया गया है कि वह उजियारपुर स्टेशन के पास का ही रहने वाला है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!