समस्तीपुर जिला पुलिस का अभियान अरुणोदय:चोरी और छीनी गई 101 मोबाइल, 35 बाइक बरामद
समस्तीपुर जिला पुलिस द्वारा जारी अभियान अरुनोदय के तहत बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित एक समारोह के दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में चोरी व छीनी गई 101 मोबाइल के अलावा 35 बाइक भी धारक को ऑन द स्पॉट वापस किया गया। इसके लिए मोबाइल व बाइक धारकों को पुलिस थाना अथवा कोर्ट का चक्कर लगाना नहीं पड़ा। सारी कानूनी प्रक्रियाएं पुलिस ने पूरा कर धारा को बुलाकर उन्हें मोबाइल और बाइक सौंप दी। इस मौके पर एएसपी संजय पांडे ने बताया कि समस्तीपुर जिला पुलिस द्वारा पिछले वर्ष से यह अभियान चलाया जा रहा है। अब तक 10 बार मोबाइल व बाइक बरामद कर वापस किया गया है। उन्होंने कहा कि बाइक व मोबाइल रिकवरी को लेकर अलग-अलग पांच-पांच टीम बनाई गई है।
20 लाख के 101 मोबाइल किए गए वापस
एएसपी संजय पांडे ने बताया कि इस बार 101 मोबाइल धारकों को वापस किया गया है। वह मोबाइल छीनी, झट मार, चोरी गई व छीनी गई थी जिसे जिले की विभिन्न स्थानों में पद स्थापित किए गए पांच टीमों द्वारा रिकवर किया गया है। इस बार टीम वन द्वारा 22 मोबाइल रिकवर किया गया जबकि टीम दो द्वारा 21, टीम 3 द्वारा 21, टीम 4 द्वारा 17 और टीम 5 द्वारा 20 मोबाइल रिकवर किया गया। बरामद मोबाइल की कीमत करीब 20 लाख रुपए आंकी गई है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत अब तक 1311 मोबाइल रिकवर किए गए हैं जिसकी कीमत 3.4 करोड़ होगी।
35 बाइक रिकवर
अभियान अरुणोदय के तहत विभिन्न थाना क्षेत्र में चोरी व चीनी गई 35 बाइक भी समारोह के दौरान बाइक धारा को वापस किया गया। इस बार टीम वन ने 12 बाइक बरामद कर स्वामी को वापस किया है। जबकि टीम दो ने 9 बाइक, तीन ने 4, टीम चार ने 5 व टीम 5 ने 5 बाइक रिकवर की है। जिसे धारक को वापस कर दिया गया। अब तक कुल 445 बाइक रिकवर किए गए हैं। जिसका मूल्य 3.58 करोड़ होगा। एएसपी संजय पांडे बाइक धारकों को हरी झंडी दिखाकर उन्हें अपने घर के लिए रवाना किया। इस मौके पर मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार एवं टीम से जुड़े पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।