Monday, January 13, 2025
Patna

बिहार के आकाश दीप ने टीम इंडिया में मारी एंट्री:पिता-भाई की मौत से टूटा था हौसला

पटना।भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के बाकी बचे 3 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया है। इसमें बिहार के एक खिलाड़ी की एंट्री हुई है। बिहार के रोहतास जिले के सासाराम निवासी आकाश दीप नया चेहरा हैं। वह तेज गेंदबाज हैं और पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में चुने गए हैं। वह तेज गेंदबाज मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज के साथ टीम में हैं।

 

 

क्रिकेट को अपने दिल में नहीं होने दिया बैन

 

27 साल के आकाश दीप बिहार क्रिकेट एसोसिएशन पर बैन की वजह से खेल नहीं पाएं पर उन्होंने क्रिकेट को अपने दिल में बैन नहीं होने दिया। उन्हें क्रिकेट में करियर बनाने के लिए न केवल अपने परिवार को बल्कि अपने प्रदेश को भी छोड़ना पड़ा। वह बंगाल चले गए और वहां आसनसोल में अपने रिश्तेदार के घर पर रहकर बंगाल में क्रिकेट खेला और बाद में घरेलू क्रिकेट में बंगाल का प्रतिनिधित्व किया। उनके पिता एक शारीरिक शिक्षक थे, जबकि माता लड्डूमा देवी हाउस वाइफ हैं। उनका परिवार गांव में खेती करता है।

 

 

16 साल की उम्र में पिता को खोया फिर हुआ भाई का निधन

 

आकाश दीप ने 16 साल की उम्र में पिता को खोया। उसके 6 महीने के अंदर भाई का भी निधन हो गया। पिता और भाई को खोने के बाद आकाश दीप बहन के साथ दिल्ली चले गए। वहां उदासी से बचने के लिए क्रिकेट खेलने लगे। बाद में एक दोस्त के बुलाने पर वह डिवीजन के ट्रायल देने के लिए बंगाल चले गए। आकाश दीप यूनाइटेड क्लब से खेलने लगे। फिर उन पर बंगाल रणजी टीम के सहायक कोच सौराशीष लाहिरी की नजर पड़ी। उन्होंने आकाश दीप को नेट पर बॉलिंग के लिए बुलाया और आकाश की गेंदबाजी को देखकर बंगाल अंडर-23 टीम में शामिल कर लिया।भारतीय टेस्ट टीम में सेलेक्ट होने से पहले उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे पर गई भारतीय वनडे टीम में चुना गया था। लेकिन वे डेब्यू नहीं कर सके। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू कैप मिलने की उम्मीद है। आकाश दीप आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु टीम का हिस्सा रह चुके हैं। साल 2022 में आरसीबी ने उन्हें 20 लाख रुपए में खरीदा था। उन्होंने 7 आईपीएल मैचों में 6 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 29 मैचों में 103 विकेट लिए हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!