Sunday, January 12, 2025
Dalsinghsarai

दलसिंहसराय स्टेशन पर गोंदिया एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव,मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

दलसिंहसराय। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री , भारत सरकार, श्री नित्यानंद राय द्वारा दलसिंहसराय स्टेशन पर गाड़ी संख्या 15231 (गोंदिया एक्सप्रेस) के ठहराव का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर श्री अवधेश कुमार सिंह, माननीय विधायक हाजीपुर ,डॉ तरुण चौधरी, माननीय एमएलसी तथा सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक भूषण सूद एवं सीनियर डीसीएम श्री रौशन कुमार सहित अन्य शाखा अधिकारी उपस्थित थे।

 

इस अवसर पर माननीय केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि “दलसिंहसराय स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन के तहत निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है एवं जल्द ही यात्रियों की सुविधाएं हेतु स्टेशन पर मॉल (Mall) एवं 100 दुकानें बनाए जाएंगे ।जिससे लाखों स्थानीय लोगों को प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे। विदित हो की अमृत भारत योजना के तहत 20 करोड़ की लागत से दलसिंहसराय स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किया जा रहा है । जिसके तहत पर आधुनिक स्टेशन परिक्षेत्र ,उन्नत स्टेशन पहुंच पथ,मुख्य द्वार का सौंदर्यीकरण , उच्चस्तरीय प्लेटफार्म पदयात्रियों हेतु विशेष मार्ग ,उन्नत प्लेटफार्म शेड और सतह, व्यापक ऊपर गामी पथ इत्यादि की सुविधा रहेगी ।

 

उल्लेखनिय है कि दिनांक 14.02.2024 से गाड़ी सं. 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस 10.37 बजे दलसिंहसराय स्टेशन पहुंचेगी और 10.39 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । इसी तरह दिनांक 16.02.2024 से गाड़ी सं. 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस 07.02 बजे दलसिंहसराय स्टेशन पहुंचेगी और 07.04 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी .इस ट्रेन के ठहराव से इस स्टेशन के आसपास के लोगों को वाराणसी, विंध्याचल, प्रयागराज, मैहर तथा रायपुर आदि जगहों पर जाना काफी सुविधा जनक हो जाएगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!