“चाय बनाने के दौरान फटा सिलेंडर,महिला झुलसी:स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के धनहर गांव में मंगलवार को चाय बनाने के दौरान गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से एक महिला झुलस गई। जिसे गंभीर स्थिति में परिवार के लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। महिला गांव के बबलू सहनी की पत्नी रूपा देवी 32 वर्ष बताई गई है। महिला का मायका वारिसनगर थाना क्षेत्र के ही नकटा चौक बताया गया है।
झुलसी महिला को लाया गया सदर अस्पताल
घटना के संबंध में महिला का ससुर दिनेश कुमार ने बताया कि उसकी बहू रूपा देवी शाम करीब 3:00 बजे घर में चाय बना रही थी ।इसी दौरान अचानक गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गया। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। हल्ला होने पर जुटे आसपास के लोगों ने आग बूझाकर उसे वारिसनगर पीएससी में भर्ती कराया। जहां से उसे सदर अस्पताल लाया गया। बाद में सदर अस्पताल से भी उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। परिवार के लोगों ने बताया कि इस घटना में घर का कुछ सामान भी जलकर बर्बाद हुआ है।
15 वर्ष पहले हुई थी शादी
परिवार के लोगों ने बताया कि रूप की शादी बबलू सहनी से करीब 15 वर्ष पूर्व हुई थी। उसके तीन बच्चे भी हैं। कुछ वर्ष पूर्व भी उज्ज्वला योजना के तहत घर में गैस सिलेंडर लिया गया था। बताया जा रहा है कि सिलेंडर लीक था जिस कारण यह हादसा हुआ है।
सदर अस्पताल प्रशासन ने दी पुलिस को सूचना
उधर सदर अस्पताल प्रशासन में मामले की जानकारी नगर पुलिस को दी है । सदर अस्पताल में पद स्थापित नगर थाने के दरोगा विनय कुमार ने बताया कि महिला अभी बयान देने की स्थिति भी नहीं है महिला को पीएमसीएच भेजा जा रहा है।