पटना मेट्रो निर्माण के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने दी 3402.09 करोड़ की राशि,इस साल पुरा हो जायेगा.
पटना मेट्रो के निर्माण के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने 3402.09 करोड़ की राशि दी है। मंगलवार को बजट भाषण के दौरान उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि मेट्रो निर्माण के लिए राज्य सरकार ने 2529.59 करोड़ और केंद्र सरकार ने 872.50 करोड़ की राशि उपलब्ध कराई है। इससे कार्य प्रारंभ किया गया है। इस राशि से कॉरिडोर वन में दानापुर और पाटलिपुत्र जंक्शन के बीच एलिवेटेड और कॉरिडोर टू में पाटलिपुत्र बस टर्मिनल स्थित डिपो और पटना जंक्शन के बीच एलिवेटेड और अंडरग्राउंड मेट्रो का निर्माण कार्य चल रहा है।
शेष काम जायका से मिलने वाले लोन की राशि से होगा। पाटलिपुत्र बस टर्मिनल और पटना जंक्शन के बीच तीन साल में काम पूरा हाेगा। इसकी लंबाई 14.55 किमी है। इसमें 7.92 किमी अंडरग्राउंड और 6.63 किमी एलिवेटेड है। उधर, मोइनुल हक स्टेडियम से पटना विवि के बीच टनल निर्माण तेजी से चल रहा है। अभी तक 1.1 किमी टनल बनी है। दोनों टनल बाेरिंग मशीन को पटना विवि के पास निकालकर दोबारा जमीन के अंदर डाला जाएगा। ये पटना विवि से पीएमसीएच होते गांधी मैदान पहुंचेंगी। वहीं, तीसरी और चौथी टनल बोरिंग मशीन गांधी मैदान से आकाशवाणी होते पटना जंक्शन तक जाएंगी।
इसके बाद इस टीबीएम को निकालकर मोइनुल हक स्टेडियम लाया जाएगा। यह मोइनुल हक स्टेडियम से राजेंद्रनगर टर्मिनल जाएगी। इसके साथ ही कॉरिडोर-टू में अंडरग्राउंड मेट्रो का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। इधर, कॉरिडोर-2 में पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से मलाही पकड़ी के बीच 6.63 किमी एलिवेटेड का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। 70 फीसदी काम पूरा हो गया है। इस पर ट्रैक बिछाने सहित अन्य काम के लिए जायका से अनुमति मांगी गई है। जायका से अनुमति मिलने के बाद टेंडर निकाला जाएगा।
पटना जंक्शन से रूकनपुरा के बीच टेंडर के लिए मांगी अनुमति
कॉरिडोर वन में दानापुर से पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन के बीच एलिवेटेड मेट्रो का निर्माण कार्य चल रहा है। वहीं, पटना जंक्शन से रूकनपुरा के बीच अंडरग्राउंड मेट्रो का निर्माण कार्य शुरू होना है। इसमें विद्युत भवन, विकास भवन, पटना जू, राजाबाजार, रूकनपुरा स्टेशन शामिल हैं। इसके निर्माण के लिए एजेंसी का चयन किया जाएगा। इसके लिए जायका से अनुमति मांगी गई है। मेट्रो के अधिकारियों के मुताबिक अनुमति मिलने के बाद टेंडर निकाला जाएगा।