आज का मौसम;19 जिलों में अलर्ट:पटना समेत कई शहरों में बारिश,17 फरवरी तक ऐसा ही रहेगा मौसम
आज का मौसम;पटना.पटना समेत बिहार के कई जिलों में देर रात से ही बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज 19 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। पटना, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद में आज बारिश हो सकती है।इसके साथ ही गया, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, बांका और भागलपुर में भी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।
पूरे बिहार में मंगलवार से ही अचानक बदला मौसम का मिजाज बदल गया। मंगलवार को पूरे दिन राजधानी पटना समेत कई जिलों में हल्की बारिश हुई। बक्सर में देर रात तक बारिश हुई है।वहीं, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज में सुबह से बूंदाबांदी हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार 17 फरवरी तक कमोबेश ऐसा ही मौसम रहेगा।राज्य में कहीं-कहीं बादल छाए रहेंगे तो कहीं मेघगर्जन के साथ बारिश और वज्रपात हो सकता है। मौसम विभाग की और से किसानों के लिए भी चेतावनी दी गई है। किसानों को हिदायत दी गई है कि फसलों को सुरक्षित कर लें।
इस कारण से हो रहा मौसम में बदलाव
बंगाल की खाड़ी में एंटी साइक्लोन के साथ ही महाराष्ट्र, गुजरात और मध्यप्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से बिहार में नमीयुक्त हवा के आने से मौसम में बदलाव हुआ है। इस वजह से मंगलवार को सुबह से ही पटना समेत राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई। 30 किमी की रफ्तार से हवा भी चली। पटना में देर रात भी बारिश हुई। यहां 3.6 एमएम बारिश हुई।
क्या बोले मौसम वैज्ञानिक
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल ने बताया कि 17 फरवरी तक कमोबेश ऐसा ही मौसम रहेगा। कहीं-कहीं बादल छाए रहेंगे तो कहीं मेघगर्जन के साथ बारिश और वज्रपात होगा। उन्होंने बताया कि 17 फरवरी को फिर एक पश्चिमी विक्षोभ हिमालय क्षेत्र से दस्तक देने वाला है। इसकी वजह से पहाड़ी क्षेत्रों में जहां बर्फबारी होगी वहीं बिहार समेत अन्य मैदानी राज्यों में न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है।
न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक बढ़ा, अधिकतम गिरा
मौसम के बदले मिजाज की वजह से पटना समेत पूरे बिहार का न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री बढ़ गया जबकि अधिकतम तापमान में 6 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई। पटना का न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री दर्ज किया गया जो सोमवार की अपेक्षा करीब 4 डिग्री अधिक है। यहां का अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री दर्ज किया गया जो सोमवार के मुकाबले 4 डिग्री कम है।