Saturday, January 11, 2025
Samastipur

Samastipur;विभूतिपुर मे 93 कार्टन शराब के साथ बोलेरो व पिकअप जब्त

Samastipur;विभूतिपुर.थाना क्षेत्र के चकहबीव पंचायत के तुर्की टोला तरबन्ना के समीप से गुप्त सूचना के आधार पर विभूतिपुर पुलिस ने 93 कार्टन में करीब 820 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक बोलेरो पिकअप बरामद की है। यह जानकारी थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने दी।

 

बताया कि सेामवार देर रात्रि गुप्त सूचना पर दलबदल के साथ थाना क्षेत्र के तुर्की टोला तरबन्ना में छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब के साथ एक बोलेरो पिकअप भी बरामद की है। वहीं पुलिस को आते देख शराब कारोबारी रात्रि का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। सभी शराब कारोबारी को चिन्हित करते हुए एएसआई विमल कुमार के बयान पर प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!