अमृत चर्तुभुज याेजना में शामिल किया,हाजीपुर, मुजफ्फरपुर से होकर गुजरेगा 395 किमी लंबा कॉरिडोर
पटना।मुजफ्फरपुर.395 किमी लंबी कटिहार-छपरा रेल कॉरिडोर परियाेजना के लिए जल्द ही फाइनल लाेकेशन सर्वे हाेगा। हाल में पेश केंद्रीय बजट में परियोजना को हरी झंडी मिलने के बाद फाइनल लोकेशन सर्वे की तैयारी चल रही है। फाइनल लाेकेशन सर्वे में काॅरिडाेर पर हाेने वाले खर्च, आवश्यक जमीन, समय व मानव श्रम दिवस आदि का आंकलन किया जाएगा। साथ ही परियाेजना के अधीन आने वाले पुल-पुलिया, ओवरब्रिज, अंडरब्रिज व क्राॅसिंग के अलाव फेंसिंग आदि पर हाेने वाले खर्च, समय व जमीन अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर की रिपाेर्ट तैयार की जाएगी।
फाइनल लाेकेशन सर्वे रिपोर्ट के आधार पर परियाेजना के लिए डिटेल प्राेजेक्ट रिपाेर्ट यानी डीपीआर बनाई जाएगी। यह डीपीआर फाइनल लाेकेशन सर्वे रिपाेर्ट के साथ रेलवे बाेर्ड काे भेजी जाएगी। बाेर्ड की ओर से राशि का आवंटन हाेते ही परियाेजना के लिए टेंडर जारी कर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
अमृत चतुर्भुज याेजना में शामिल है कॉरिडोर
रेलवे बाेर्ड ने कटिहार-छपरा काॅरिडाेर काे अमृत चर्तुभुज याेजना में शामिल किया है। इस रूट पर उच्च यातायात घनत्व है। रेलवे बाेर्ड ने तीन रेल कॉरिडाेर पर 11 लाख कराेड़ रुपए खर्च करने के लिए याेजना तैयार की है। मल्टी माॅडल कनेक्टिविटी के तहत रेलवे ट्रैक की क्षमता बढ़ाने के साथ संख्या बढ़ाने पर भी कार्य कर रहा है। रेल काॅरिडाेर निर्माण के लिए पांच साल का लक्ष्य तय किया गया है। इस पांच साल में रेलवे 40 हजार किमी रेल ट्रैक का निर्माण करेगी।
इस काॅरिडाेर में पड़ेंगे 17 बड़े स्टेशन
395 किमी लंबे छपरा-कटिहार काॅरिडाेर के अधीन 17 प्रमुख स्टेशन आएंगे। जिसमें कटिहार, कुरसेला, नवगछिया, मानसी, खगड़िया, बराैनी, समस्तीपुर, ढाेली, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, साेनपुर, दिघवारा व छपरा समेत 17 प्रमुख स्टेशन शामिल हैं। काॅरिडाेर बनने से रेल लाइन की संख्या दाे से बढ़कर चार हाे जाएगी। इस पर ट्रेनें 120 के बदले 160 किमी की रफ्तार से चल सकेंगी। यह काॅरिडाेर जमीन से पांच मीटर उंचाई पर बनेगी। इससे ट्रेनें बिना बाधा के रेलवे लाइन पर दाैड़ सकेंगी।
डीपीआर बनाकर बोर्ड को भेजेंगे
छपरा-कटिहार रेल काॅरिडाेर काे हाल में ही हरी झंडी मिली है। इसे जमीन पर उतारने के लिए जल्द ही फानइल लाेकेशन सर्वे किया जाएगा। इसके बाद डीपीआर बनाकर बाेर्ड के पास भेजी जाएगी।विवेक भूषण सूद, डीआरएम, साेनपुर रेल मंडल