दरभंगा AIIMS निर्माण स्थल का निरीक्षण करने पहुंची केंद्रीय टीम:कहा- कहां बनेगा एम्स, इंजीनियर करेंगे फैसला
पटना।दरभंगा AIIMS निर्माण स्थल का निरीक्षण करने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंद्र और बिहार सरकार के स्वास्थ सचिव संजय सिंह दरभंगा पहुंचे। टीम ने दरभंगा शोभन बाइपास और DMCH परिसर स्थित एम्स निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंद्रा ने कहा कि दोनों स्थलों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि दोनों जगहों में कहां बनेगा एम्स, इंजीनियर फैसला करेंगे, जहां टीम में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।
लंबे समय से दरभंगा एम्स का निर्माण लटका हुआ था।अब इसके बनने की उम्मीद जगी है। इसको लेकर आज सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के नेतृत्व में एक टीम दरभंगा पहुंची जिसने एम्स के स्थल का निरीक्षण किया। अब इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि मिथिलांचल की बहुप्रतीक्षित मांग दरभंगा एम्स का निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जाएगा।
2020 में मिली थी मंजुरी
जानकारी हो कि वर्ष 2015 के बजट भाषण में तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बिहार में दूसरा एम्स बनाने की घोषणा की थी। पांच साल बाद 2020 में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्रीय कैबिनेट से दरभंगा एम्स बनाने की मंजूरी दी गई, जिसके बाद राज्य सरकार ने जमीन चिह्नित करने का काम शुरू किया था। फिर केंद्र और राज्य के बीच भी स्थल को लेकर लंबे समय तक विवाद चला। वहीं अब दोनों सरकारों के बीच नवंबर में ही सहमति बन गई थी।