Thursday, January 9, 2025
Samastipur

समस्तीपुर;फुटबॉल यूथ लीग अंडर-17 के ट्रायल में सात जिले के 34 खिलाड़ी शामिल

समस्तीपुर।शाहपुर पटोरी.बिहार राज्य अंडर-17 यूथ लीग फुटबॉल बालक में भाग लेने के लिए स्थानीय जननायक कर्पूरी स्टेडियम में सोमवार को पीएफसी द्वारा आयोजित परीक्षण शिविर में सात जिले के 34 खिलाड़ी शामिल हुए। पीएफसी के सचिव हरेराम पटेल ने बताया कि बिहार फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा मान्यता प्राप्त यूथ लीग प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए यह ट्रायल लिया जा रहा है

 

यूथ लीग में चयनित कर खिलाड़ियों को बिहार की टीम बनेगा जो इंडियन फुटबॉल लीग अंडर 17 में भाग लेगी। चयनकर्ताओं द्वारा 18 चयनित खिलाड़ियों के लिए दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाना है। इस शिविर में समस्तीपुर के अलावा पश्चिम चंपारण, लखीसराय, सारण, बेगूसराय, खगड़िया एवं सिवान के खिलाड़ियों ने भाग लिया।

 

 

चयनकर्ताओं द्वारा शिविर में पहुंचे सभी प्रतिभागियों के उम्र एवं आवासीय कागजातों की जांच की गई। कागजात जांच में सफल खिलाड़ियों का फिजिकल टेस्ट से पहले लंबाई, वजन को भी देखा गया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!