Friday, January 10, 2025
Patna

पटना मे महिलाओं के लिए बनेंगे पोर्टेबल पिंक मोबाइल टॉयलेट: पुराने वाहनों को फैब्रिकेट कर होगा तैयार

पटना.पुणे के तर्ज पर पटना में मोबाइल टॉयलेट बनाए जाएंगे। यह टॉयलेट पुराने वाहनों को फैब्रिकेट करके तैयार किए जाएंगे। पटना नगर निगम के नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि वाहनों को फैब्रिकेट करके पिंक टॉयलेट भी बनाया जाएगा, जो सिर्फ महिलाओं के लिए होगा। इसे तैयार होने के बाद मार्केट और किसी फंक्शन में डिप्लॉय किया जाएगा। इससे कामकाजी महिलाओं खासकर बुजुर्ग और बीमार महिलाओं को बहुत राहत मिलेगी। इसी महीने ये फैब्रिकेटेड पिंक मोबाइल टॉयलेट तैयार हो जाएगा, जिसका संचालन पूरी तरह से महिलाएं करेंगी।

6 अंचल में बनेंगे 1-1 मोबाइल टॉयलेट

 

दरअसल पटना नगर निगम ने जर्जर वाहनों का इस्तेमाल कर छह मोबाइल टॉयलेट बनाने का फैसला लिया है। इस मोबाइल टॉयलेट को 6 अंचल में शुरू किया जाएगा। हर अंचल में एक मोबाइल टॉयलेट होगा। आयुक्त ने कहा कि पुणे से हम लोग लगातार संपर्क में है क्योंकि वहां का मोबाइल टॉयलेट और पिंक टॉयलेट काफी सफल रहा है, इसलिए हमलोग वहां से कुछ आइडिया ले रहे हैं।

 

क्या होता है मोबाइल टॉयलेट

 

मोबाइल टॉयलेट अलग-अलग स्थल पर जाने वाला पोर्टेबल टॉयलेट होता है। इसे बनाने के लिए ऐसे वाहनों की जरूरत है, जिनकी बॉडी जर्जर हो चुकी है, लेकिन इंजन सही है। ऐसे वाहनों की जर्जर बॉडी को हटाकर नई बॉडी बनाई जाती है और उन्हें टॉयलेट का रूप दिया जाता है। इंजन सही होने पर ऐसे वाहनों को जरूरत के अनुसार अलग-अलग स्थलों पर ले जाया जा सकता है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!