Friday, January 10, 2025
Patna

बिहार के इस शहर मे 100 करोड़ से बन रहा रेडियोथैरेपी ब्लॉक:तीन महीने में शुरू हो जाएगी रेडियोथैरेपी

पटना।मुजफ्फरपुर.कैंसर मरीजों को अब रेडियोथैरेपी के लिए पटना, दिल्ली, मुंबई जैसे महानगरों का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। एसकेएमसीएच परिसर स्थित होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र में तीन महीने के अंदर रेडियोथैरेपी की सुविधा मरीजों को मिलने लगेगी। इसके लिए रेडियोथैरेपी ब्लॉक बनाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। जल्द ही बन कर तैयार हो जाएगा। करीब 100 करोड़ की लागत रेडियोथैरेपी ब्लॉक के निर्माण में आएगी। कैंसर मरीजों के लिए पटना, दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों में जाकर इलाज कराना काफी खर्चीला होने के साथ ही उन्हें बड़ी परेशानी भी झेलनी पड़ती है।

 

होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, यहां पश्चिम बंगाल, असम सहित 10 राज्यों के अलावा नेपाल व भूटान से भी कैंसर मरीज इलाज कराने पहुंच रहे है। रेडियोथैरेपी शुरू होने के बाद इन्हें काफी सहूलियत मिलेगी। फिलहाल इस परिसर में ओपीडी, कीमोथैरेपी व सर्जरी की सेवा मरीजों को दी जा रही है। होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र की उपाधीक्षक डॉ. तूलिका गुप्ता ने बताया कि अगले 3 महीने में रेडियोथैरेपी से मरीजों का इलाज शुरू करने का लक्ष्य है। फर्स्ट फेज में 3 मशीन को इंस्टॉल किया जाएगा। रेडियोथैरेपी ब्लॉक भी बन रहा है। रेडियोथैरेपी शुरू होने से कई राज्यों समेत नेपाल और भूटान के कैंसर मरीजों को सहूलियत होगी।

 

आज केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव करेंगे कैंसर अस्पताल का निरीक्षण

 

केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव अपूर्वा चंद्रा सोमवार को दो दिवसीय बिहार भ्रमण पर पहुंचेंगे। सोमवार को डीएमसीएच के निरीक्षण के बाद वह एसकेएमसीएच परिसर स्थित सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का निरीक्षण कर उसकी समीक्षा करेंगे। इसके बाद वे नवनिर्मित होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र का निरीक्षण करेंगे। इसमें बन रहे रेडियोथैरेपी ब्लॉक को भी देखेंगे। उनके साथ बिहार के स्वास्थ्य महकमे के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!