Thursday, January 9, 2025
Samastipur

समस्तीपुर;राहगीर को लूटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार:पीड़ित पैदल जा रहे थे घर तभी लुटा

समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के पटोरी स्टेशन से धमौन जाने वाली सड़क में एक रेल यात्री से हुई लूटपाट के मामले का पटोरी पुलिस ने रविवार को खुलासा किया। पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से लूट का मोबाइल के अलावा घटना के दौरान प्रयुक्त की गई बाइक भी बरामद की गई है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र के हसनपुर नया टोल गांव के गजेंद्र राय का पुत्र अरविंद राय और पटोरी थाना क्षेत्र के हेतनपुर गांव के नरेश राय का पुत्र नीतीश कुमार उर्फ लाला के रूप में की गई है। दोनों लुटेरों को जेल भेजा जा रहा है।

 

पैदल घर जा रहे थे

 

पटोरी के डीएसपी और रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 2 दिन पूर्व पटोरी के राहुल कुमार शर्मा ट्रेन से उतरने के बाद पैदल ही घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान स्टेशन के बाहर एक बाइक पर सवार तीन लोगों ने उन्हें जबरन अपनी बाइक पर बैठा लिया और धमौन जाने वाली सड़क में आगे ले जाकर लूटपाट की। इस दौरान उनका मोबाइल छीन लिया। मामले में पटोरी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई।

 

वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर इस मामले में 24 घंटा के अंदर कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार बदमाशों पर इससे पूर्व भी इलाके में कई राहगीरों के साथ लूटपाट किए जाने की बात भी सामने आई है। अब दोनों को जेल भेजा जा रहा है।

9 फरवरी की रात हुई थी लूट की घटना

 

9 फरवरी की रात राहुल शर्मा ट्रेन से उतरने के बाद स्टेशन से बाहर निकले थें। जिसके बाद उक्त लोगों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में एक और बदमाश अभी फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। पटोरी के डीएसपी ने बताया कि उसे लुटेरों की भी पहचान कर ली गई है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा

Kunal Gupta
error: Content is protected !!