Wednesday, January 8, 2025
Samastipur

सिंघिया घाट स्टेशन के पास पत्नी से विवाद के बाद चलती ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने दे दी जान,मचा हंगामा

समस्तीपुर-रोसड़ा के रेलखंड पर सिंघिया घाट स्टेशन से करीब एक किलोमीटर पूरब रविवार को एक युवक ट्रेन से कट गया। इस घटना की जानकारी होने पर घटनास्थल पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना के बगल में लाल रंग की एक बाइक लगी थी व एक मोबाइल भी था। इससे युवक की पहचान भुसवर वार्ड 11 शाहपुर निवासी दुखा महतो के पुत्र रंजीत महतो के रूप में हुई।

 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना का कारण पति-पत्नी के बीच विवाद होने का कारण बताया गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि समस्तीपुर से सहरसा के बीच स्पेशल पैसेंजर गाड़ी नंबर 05292 सिंघिया घाट स्टेशन से करीब 1:35 में रोसड़ा की ओर गुजर रही थी।

 

 

इसी बीच विवाद के कारण युवक ने बाइक से आकर घटनास्थल के समीप गाड़ी के सामने कूदकर अपनी जान गंवा दी। इस संबंध में पूछे जाने पर हसनपुर रेल थानाध्यक्ष राजेश ^घटना की जानकारी मिली है। पुलिस को भेजा जा रहा है। -आनंद कुमार कश्यप, थानाध्यक्ष, विभूतिपुर

Kunal Gupta
error: Content is protected !!