सूरत से आ रहा था समस्तीपुर, ट्रेन से गिरकर रेल यात्री की मौत:फैक्ट्री में करता था काम
समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर पूसा और दुबहा स्टेशन के बीच सूरत से लौट रहे एक मजदूर की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। मृतक मजदूर वैनी पूसा थाना क्षेत्र के वार्ड-11 निवासी महेश पासवान का पुत्र रूपेश पासवान (18) है। जीआरपी ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।
घटना के संबंध में मृतक के भाई राजकुमार पासवान ने बताया कि भाई अपने जीजा राज कपूर के साथ सूरत में रहकर कपड़ा फैक्ट्री में काम करता था। वह 10 दिन पहले ही समस्तीपुर से सूरत गया था। तबीयत ठीक नहीं होने के कारण वह वापस समस्तीपुर लौट रहा था। शनिवार सुबह फोन पर जानकारी मिली कि भाई का एक्सीडेंट हो गया। वह ट्रेन से गिर गया है। घटना की सूचना पर जब जीआरपी थाना पहुंचे तो अपने भाई का शव देखा।
नींद लगने के कारण ट्रेन से गिरने की आशंका
लोगों ने आशंका व्यक्त की है कि युवक ट्रेन के गेट पर बैठा होगा। इसी दौरान नींद लगने के कारण वह ट्रेन के नीचे गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। सुबह लोगों ने रेलवे ट्रैक किनारे झाड़ी में शव देखा तो मामले की जानकारी रेलवे पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलने पर रेल पुलिस ने युवक के शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। युवक के पास मिले मोबाइल और आधार कार्ड के आधार पर उसकी पहचान की गई। पुलिस ने परिवार के लोगों को सूचना दी। ।जीआरपी थाना अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद आलोक ने कहा कि घटना की सूचना पर शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। माना जा रहा है कि गेट पर बैठने के दौरान नींद लगने से हादसा हुआ होगा। मामले में प्राथमिक की दर्ज की जा रही है।