Wednesday, December 25, 2024
Patna

उत्तर बिहार का पहला सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल तैयार, न्यूरोलॉजी के इलाज को नहीं जाना होगा बाहर

पटना।मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में आधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल बन रहा है। इसका निर्माण कार्य अंतिम दौर में है। लगभग 86 करोड़ की लागत से सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल का भवन बनाया गया है। जिसमें 15 फरवरी से ओपीडी सेवा शुरू करने की प्रक्रिया की जा रही है।

 

शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के सचिव डॉ. संजय सिंह ने अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान कामकाज की समीक्षा की। वहीं अस्पताल पदाधिकारी को कई अहम निर्देश दिए। इसके साथ-साथ एसकेएमसीएच का भी निरीक्षण किया। अस्पताल की कमी को देख कर पदाधिकारी को फटकार लगाया।स्वास्थ्य विभाग के सचिव डॉक्टर संजय सिंह ने कहा कि 15 फरवरी से ग्राउंड फ्लोर पर ओपीडी सेवा शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इसमें न्यूरोलॉजी और नेफ्रोलॉजी के स्पेशलिस्ट डॉक्टर को बैठाया जाएगा। अभी मुजफ्फरपुर में न्यूरोलॉजी और नेफ्रोलॉजी डॉक्टरों की काफी कमी है। ओपीडी सेवा शुरू होने से उत्तर बिहार के लोगों सुविधा होगी।

 

उत्तर बिहार में पहला सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल

 

उत्तर बिहार में पहला आधुनिक सुविधाओं से लैस सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल एसकेएमसीएच परिसर में बनाया जा रहा है। यह न्यूरोलॉजी और नेफ्रोलॉजी के लिए स्पेशल अस्पताल होगा। लोगों को न्यूरोलॉजी से जुड़े इलाज के लिए पटना जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!