दलसिंहसराय;लोटस वैली स्कूल के वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति देकर मोहा मन,किया गया सम्मानित
दलसिंहसराय शहर को कोर्ट कैंपस के पास स्थित लोटस वैली स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया। अंत में श्रेष्ठ प्रदर्शन पर उन्हें पुरस्कृत किया गया। वार्षिक उत्सव का विधिवत उद्घाटन अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तृतीय विवेक चंद्र वर्मा, नप के ईओ सुशील कुमार दास, विद्यालय के निदेशक दिनेश सिंह ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । इस दौरान मुख्य अतिथि अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तृतीय विवेक चंद्र वर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत व संघर्ष से सफलता पाई जा सकती है,सफलता के लिए कोई शार्टकट रास्ता नहीं है।
भारतीय परंपरा, मिथिला की संस्कृति व अनुशासन का जीवन में बड़ा महत्व है और इसकी झलक स्कूली स्तर पर देखने को मिलता है। हम आज पूरी ईमानदारी से इसको जीवन में आत्मसात करेंगे तो जीवन में सर्वोच्च पद पर आसीन होंगे। स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों में आत्मविश्वास की बढ़ोत्तरी होती है। मंच के माध्यम से छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का अवसर प्राप्त होता है। वही निदेशक दिनेश सिंह ने स्कूल में दी जा रही सुविधाओ और शैक्षणिक माहौल पर प्रकाश डालते हुए छात्र छात्राओं का हौसला बढ़ाया ।
इस दौरान छोटे छोटे बच्चो ने देश के लिए आपसी सौहार्द पर नाटक, सोशल मीडिया का बच्चो पर हो रहे कुप्रभाव की एकांकी नाटक के साथ मेरे पापा जैसे मधुर संगीत ने उपस्थित लोगो का मन मोह लिया । विद्यालय के अध्यक्ष राजीव रंजन ,सचिव मनीष रंजन और प्राचार्य रूपेश रंजन के अलावे सभी शिक्षक एवं छात्र उपस्थित थे।