Tuesday, January 7, 2025
Patna

फ्लोर टेस्ट से पहले JDU की घेराबंदी,भोज के बहाने पटना बुलाए गए जदयू के सभी विधायक

पटना.फ्लोर टेस्ट से पहले कांग्रेस के बाद अब सत्ताधारी जदयू और भाजपा दोनों अपने-अपने विधायकों को एकजुट करने में जुट गई है। इसी रणनीति के तहत जदयू ने फ्लोर टेस्ट से दो दिन पहले अपने सभी विधायकों को पटना बुला लिया है।

 

आज दोपहर 12 बजे ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के आवास पर भोज का आयोजन किया गया है। इसमें सभी विधायकों को शामिल होने का निर्देश दिया गया है। इसके बाद अगले दिन शिक्षा विभाग के मंत्री विजय चौधरी के आवास पर विधानमंडल दल की बैठक का आयोजन किया गया है। 12 फरवरी को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होना है।

 

श्रवण कुमार ने कहा था- विधायकों के पास ठेकेदार भेजे जा रहे

 

मंत्री श्रवण कुमार ने गुरुवार को बड़ा खुलासा किया था। उन्होंने कहा था कि फ्लोर टेस्ट से पहले बड़ा खेल किया जा रहा है। कुछ लोग खरीद-फरोख्त करने की तैयारी कर रहे हैं। हमारे नेताओं को खरीदने की कोशिश हो रही है। उन्होंने कहा था कि कुछ लोग हमारे विधायकों के पास ठेकेदार भेज रहे हैं। प्रलोभन दे रहे हैं।

 

जदयू विधायक ने कहा- सभी विधायक नीतीश के साथ

 

रुन्नी सैदपुर से जदयू विधायक पंकज मिश्रा ने कहा कि हमारे ऊपर किसी प्रकार की कोई बंदिश नहीं है। हम सभी कल तक अपने क्षेत्र में थे। कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे। जदयू के विधायकों को तोड़ना मुश्किल है। हम सभी नीतीश कुमार के साथ एकजुट हैं। अपने नेता के साथ पूरी ताकत के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि टूट का खतरा कांग्रेस और राजद को सता रहा है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!