Saturday, January 4, 2025
Samastipur

समस्तीपुर मे अवैध संबंध में बिजली मिस्त्री की हुई थी हत्या, हत्याकांड में पति-पत्नी हुए गिरफ्तार

समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर में गुरुवार को बिजली मिस्त्री रोहित दास की हत्या हुई थी। हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है। रोहित की हत्या अवैध संबंध में हुई। इस मामले में पुलिस ने इसी गांव के राजेंद्र दास और उनकी पत्नी संजू देवी को गिरफ्तार किया है।

 

एसपी संजय पांडे ने शुक्रवार शाम बताया कि रोहित कुमार बिजली मिस्त्री का काम करता था। गांव के ही राजेंद्र दास के यहां आने-जाने के कारण उनकी पत्नी संजू से उसका अवैध संबंध हो गया था। एसपी संजय पांडे ने बताया कि बुधवार रात राजेंद्र दास कम से लौटा तो अपने घर में रोहित कुमार को पत्नी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा।

 

पिटाई से हुई मौत

 

राजेंद्र दास अपने आप पर काबू नहीं रख सका और घर में रखें लाठी से इसकी पिटाई कर दी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य रोहित का शव गंगापुर पेठिया के पास मंदिर के पीछे रख दिया। बाद में उसकी साइकिल भी वहीं रख दी। हालांकि इस दौरान रोहित का मोबाइल उसके घर में ही छूट गया जो बाद में पुलिस ने बरामद किया है।

 

एसपी संजय पांडे ने बताया कि गिरफ्तार दंपती की निशानदेही पर ही उसके घर से रोहित दास का मोबाइल बरामद किया गया। दोनों ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। अब दोनों को जेल भेजा जा रहा है।गुरुवार सुबह मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर हाट के पास मंदिर के पीछे रोहित का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला था। इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा था। मामले में गांव के ही राजेंद्र दास और उनके परिवार के लोगों पर शक किया गया था। बाद में पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की। हत्याकांड का खुलासा हो गया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!