Wednesday, January 1, 2025
Samastipur

नूपुर आनंद को मिला मेधा छात्रवृति और एक्सीलेंस अवार्ड, लोगो ने दिया बधाई

समस्तीपुर।बेगूसराय। यूनिवर्सिटी रिलेशन्स इटोन इंडिया ने शोध पत्र एवं पावर प्वाइंट के माध्यम से चयन प्रतियोगिता कर वर्ष 2023 का एक्सीलेंस अवार्ड नुपुर आनंद को प्रदान किया। शोध का विषय था आर्टीफिशियल इंटलीजेंस इन सप्लाई चेन मैनेजमेंट। मालूम हो कि नुपूर आनंद गंगा ग्लोबल बीएड कालेज के सहायक प्राध्यापक सुधाकर पांडेय की पुत्री है। इस उपलब्धि का श्रेय नुपुर आनंद ने मां को दिया है। मां उषा पांडेय ने बताया कि नुपुर बचपन से ही मेधावी और प्रतिभाशाली विद्यार्थी रही है।

 

 

अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सुधाकर पांडेय कहा कि वनस्थली विद्यापीठ में बीटेक की छात्राओं के लिए यूनिवर्सिटी रिलेशन इटोन इंडिया ने प्रतियोगिता के माध्यम से शोध-पत्र और पावर प्वाइंट तथा साक्षात्कार के आधार पर चयन कर प्रतिवर्ष मेधा छात्रवृत्ति एवं प्रशस्ति पत्र पुरस्कार स्वरूप देती है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!