फ्लोर टेस्ट से पहले बीजेपी ने विधायकों को गया पहुंचने का दिया निर्देश,अमित शाह देंगे ट्रेनिंग
पटना।बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले कांग्रेस के बाद भाजपा अपने विधायकों को सुरक्षित स्थान पर भेज रही है। पार्टी हाईकमान की तरफ से बीजेपी के सभी विधायकों को 10 फरवरी तक गया पहुंचने का निर्देश दिया है। दो दिन तक सभी विधायक गया में रुकेंगे। फ्लोर टेस्ट से एक दिन पहले 11 की शाम पटना लौटेंगे।
12 फरवरी को बिहार विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है। उसी दिन पहले विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जाएगा। इसके बाद एनडीए सरकार का फ्लोर टेस्ट होगा। इसको लेकर सियासी गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म है।भाजपा के कोई नेता फिलहाल इस मामले पर ऑफिशियली कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। ऑफ द रिकॉर्ड एक विधायक ने गया जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि गया में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशिक्षण होना है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वर्चुअली संबोधित करेंगे।प्रशिक्षण शिविर में बोध गया बुलाने का दायित्व मुख्य सचेतकों को दिया गया है। विधानसभा और विधान परिषद के मुख्य सचेतक सभी सदस्यों को बाकायदा फोन कर प्रशिक्षण शिविर में आने की सूचना दे रहे हैं।
गया से पहले विधायकों को भोज पर पटना बुलाया गया
भाजपा किसी भी सूरत में रिस्क नहीं लेना चाहती है। यही कारण है कि बुधवार को अचानक सभी विधायकों को पटना बुला लिया गया। यहां पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के आवास पर भाजपा विधानमंडल दल की बैठक सह भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अब अचानक विधायकों को गया भेजा जा रहा है।वहीं, पार्टी में किसी भी तरह की टूट के खतरे को देखते हुए कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को बिहार से बाहर शिफ्ट कर दिया है। पार्टी के 16-17 विधायक पिछले तीन दिनों से हैदराबाद में हैं। 11 फरवरी को इनका भी पटना लौटने का कार्यक्रम है। इससे पहले दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभी विधायकों के साथ बैठक की थी।