दलसिंहसराय:बस स्टेण्ड के पास से गिट्टी लदी टाटा 407 चोरी, जाँच में जुटी पुलिस
दलसिंहसराय शहर के एनएच 28 बस स्टेण्ड के पास से बीती रात अज्ञात चोरो ने गिट्टी लदी छह चक्का वाला उजला रंग का पिकअप टाटा 407 को चोरी कर फरार हो गया।
इसे लेकर गाड़ी मालिक सह चालक बेगूसराय जिले के बछ्वारा थाना क्षेत्र के फतेहा निवासी मोनू कुमार चौधरी ने दलसिंहसराय थाना में आवेदन देते हुए बताया कि वह रोजाना कि तरह छह चक्का वाला उजला पिकअप टाटा 407 शाम को लगा कर अपने घर चले गए थे.
सुबह जब आये तो उस जगह पर पिकअप नहीं था.काफी खोजबीन के बाद भी गाड़ी नहीं मिली.गाड़ी चलाकर वह अपना घर चलाते थे.वही आवेदन मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.