Wednesday, December 25, 2024
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय:टॉप टेन 25 हजार का इनामी बदमाश विकास को पुलिस ने पंजाब से किया गिरफ्तार, कई मामलों में चल रहा था फरार 

दलसिंहसराय।टॉप टेन 25 हजार का इनामी बदमाश को विद्यापतिनगर की पुलिस ने गिरफ्तार किया. इसे लेकर दलसिंहसराय डीएसपी मो. नजीब अनवर प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि हत्या, लूट और शराब मामले में फरार चल रहे जिले के टॉप टेन अपराधी विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के खनुआ गांव निवासी सुरेश राय के पुत्र विकेश कुमार उर्फ विकास कुमार को गिरफ्तार किया।

 

 

डीएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी दल में शमिल खानपुर थानाध्यक्ष पुअनि० मो. फहीन, विद्यापति नगर अपर थानाध्यक्ष पुअनि० पुलिस चौधरी, मथुरापुर ओपी के अपर थानाध्यक्ष पुअनि० अश्वथामा कुमार, डीआईयू शाखा के सिपाही अखिलेश कुमार, अमिताम मिश्रा, मुकेश कुमार धनजय कुमार ने पंजाब के पटियाला जिलान्तर्गत सीटी थानान्तर्गत फुहारा चौक के पास से छापेमारी करते हुए विकेश उर्फ विकास को गिरफ्तार किया।

 

 

विकास विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र खनुआ पुल पार लिची गाछी के पास हुए लूट कांड एवं विद्यापतिनगर 09 नम्बर गुमटी के पास से शराब के मामले एवं अन्य मामले में भी फरार चल रहा था. वही बदमाश विकास कुमार पर बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र हुए करूणेश कुमार उर्फ चुनचुन (फैजी) हत्या कांड में भी फिरार चल रहा था.इसके साथ ही कई कांडो में पुलिस को उसकी तलाश थी.इस दौरान सर्किल इंस्पेक्टर नीरज तिवारी, विद्यापति नगर थानाध्यक्ष खुर्शीद आलम, अपर थानाध्यक्ष पुलिस कुमार चौधरी उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!