Monday, December 23, 2024
Patna

वेलेंटाइन डे को लेकर सजा पटना का बाजार:टेडी बियर और ग्रीटिंग कार्ड्स की भी डिमांड

पटना.वैलेंटाइन वीक हर कपल के लिए बेहद खास होता है। पूरे हफ्ते कपल्स अलग-अलग तरह के गिफ्ट देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। वेलेंटाइन डे को लेकर पटना का मार्केट भी सज गया है। लाल रंग के हार्ट शेप्ड पिलो से पूरा बाजार सज गया है। मार्केट में लाइट वाली फोटो फ्रेम, कपल शो पीस, वाइन ग्लासेज, ग्लिसरीन वॉटर कपल शो पीस की डिमांड है।

 

बोरिंग रोड स्थित गिफ्ट शॉप के दुकानदार ने बताया की सातों दिन के लिए अलग-अलग तरह के गिफ्ट आए हुए हैं। छोटे से लेकर बड़े टेडी बियर मौजूद हैं। अब लोग टेडी के अलावा पांडा, यूनिकॉर्न, मिनी माउस, किट्टी, पेंगुइन वाले सॉफ्ट टॉयज की भी डिमांड कर रहे हैं। ये नए कार्टून कैरेक्टर के सॉफ्ट टॉयज 449 रुपए से शुरू होती है जिसकी कीमत 999 रुपए तक जाती है।

 

मार्केट में आई ब्लूटूथ वाली डूम कपल शो पीस

 

इन सब के अलावा जो इस बार मार्केट में नया आया है, वह ब्लूटूथ वाली डूम कपल शो पीस है। जिसे ओम शांति ओम शो पीस भी कहते हैं। जिसकी कीमत 1299 रुपए से शुरु होकर 3600 रुपए तक है। इसकी खासियत यह है कि ब्लूटूथ को मोबाइल से कनेक्ट कर कपल अपने मनपसंद लव सॉन्ग को सेट कर सकते हैं। दुकानदार ने बताया कि पहले इसे डूम कपल ही कहा जाता था, लेकिन ओम शांति ओम फिल्म के बाद इस शो पीस का क्रेज बढ़ गया है। इसलिए इसे फिल्म के नाम से ही जाना जाने लगा।

 

आज भी है ग्रीटिंग कार्ड्स की डिमांड

 

दुकानदार ने बताया कि मार्केट में बहुत सारे वैरायटी के ग्रीटिंग कार्ड्स भी आए हुए हैं। आज भी ग्रीटिंग कार्ड्स का चलन है। अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए ग्रीटिंग कार्ड की डिमांड कर रहे हैं। कपल्स अपनी दिल की बात का इजहार करने के लिए इसका सहारा लेते हैं। सोशल मीडिया के इस दौर में भी प्यार करने वाले अपने ब्वॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड, वाइफ, हसबैंड एक-दूसरे के लिए ग्रीटिंग कार्ड खरीद रहे हैं। ताकि खुद अपने हाथों से उसमें अपनी दिल की बात लिख सके।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!