फाइनेंस कंपनी के कर्मी ने 40 से अधिक महिलाओं से लिए पैसे,लोन का नो ड्यूज कराने के नाम पर ठगी
समस्तीपुर।बेगूसराय.गांव की गरीब महिलाओं के उत्थान के लिए शुरू किए गए सेल्फ हेल्प ग्रुप से संबंधित फाइनेंशियल कंपनी ने महिलाओं से करीब पांच लाख से अधिक का घोटाला किया। मामला खातोपुर चौक के समीप का है। जहां एक मकान में चल रहे भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड से संबंधित है।जहां की फील्ड स्टाफ हरपुर निवासी राहुल कुमार ने करीब डेढ़ साल के दौरान सेल्फ हेल्प ग्रुप (एसएचजी) की महिलाओं से लिए गए लोन का नो ड्यूज कराने के लिए रुपए लिए, लेकिन उसे कंपनी में नहीं जमा किया। उसका गबन कर लिया। महिलाओं ने जब राहुल कुमार को पड़कर कार्यालय लाया तो इसका खुलासा हुआ।
कार्यालय से हटा दिया गया
शाखा प्रबंधक शिव शंकर यादव का कहना है कि राहुल कुमार फील्ड स्टाफ के रूप में काम कर रहा था। उसने सेल्फ हेल्प ग्रुप की 42-43 महिलाओं से लोन का नो ड्यूज करवाने के नाम पर 5 लाख 41 हजार रुपया लिया। लेकिन नो ड्यूज करवाने के बदले वह पैसा किश्त के रूप में जमा करता रहा।अक्टूबर में इसका खुलासा होने के बाद कंपनी को सूचना देकर, उसे कार्यालय से हटा दिया गया। आज पीड़ित महिलाएं जब उसे लेकर कार्यालय पहुंची तो लाखो सहायक थाना की पुलिस को सूचना दिया गया है। जहां सभी साक्ष्य प्रस्तुत कर आगे की प्रक्रिया की जा रही है।
शाखा प्रबंधक ने निजी कार्य होने की बात कह पैसे लिए थे
आरोपी राहुल कुमार का कहना है कि वह फील्ड से पैसा लाकर कार्यालय में देता था। करीब 6 माह पहले शाखा प्रबंधक ने निजी कार्य होने की बात कह कर कैश ले लिया। जिसे बाद संबंधित महिलाओं के खाते में जमा किया जाना था, लेकिन अब हम पर आरोप लगाया जा रहा है।लाखो सहायक थाना प्रभारी का कहना है कि आज कुछ महिलाओं ने गबन करने के आरोप में एक युवक को पकड़ कर खातोपुर स्थिति फाइनेंशियल कंपनी के कार्यालय में लाया और हंगामा किया। सूचना पर पहुंचे। आरोपी और शाखा प्रबंधक को बुलाकर जांच-पड़ताल की जा रही है।