“कोचिंग पढ़कर घर जाने के चढ़ा ट्रेन मे,गिरा ट्रेन से कटकर हो गई मौत
समस्तीपुर।बेगूसराय| बेगूसराय रेलवे माल गोदाम के निकट एक छात्र ट्रेन से नीचे गिर गया जिससे उसकी ट्रेन से ही कटकर मौत हो गई है। दरअसल मालगोदाम के पास जीरोमाइल ओपी के पपरौर गांव निवासी सुधीर सिंह के 17 वर्षीय पुत्र मंजीत कुमार ट्रेन में चढ़ने के दौरान गिर गया और ट्रेन से कटकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
गंभीर रूप से घायल मंजीत को आनन फानन में जीआरपी की पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि मंजीत कुमार रोज अपने घर से पढ़ने बेगूसराय शहर आता था। आज भी वह कोचिंग पढ़कर घर जाने के लिए रेलवे मालगोदाम की तरफ से ट्रेन में चढ़ने गया था।
घटना की सूचना जीआरपी के द्वारा उसके परिजनों को दी गई जिसके बाद परिजन सदर अस्पताल पंहुचे है । बताया जाता है कि मृतक घर का इकलौता चिराग था तथा तीन भाई-बहन में से सबसे बड़ा था। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा गया।