दलसिंहसराय; लोकसभा चुनाव को लेकर अबतक 32 आर्म्स व लाइसेंस का सत्यापन किया गया
दलसिंहसराय थाना परिसर में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर थाना परिसर में आर्म्स लाइसेंसधारियों का सत्यापन का कार्य पिछले दो दिनों से शुरू है.न्युक्ति मजिस्ट्रेट ललन चौधरी एंव दलसिंहसराय थाना कि दरोगा अन्नू कुमारी कि देख रेख में थाना परिसर में कैंप का आयोजन कर थाना क्षेत्र के सशस्त्र लाइसेंसधारियों के लाइसेंस एवं शास्त्र का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है|
इसमें 14 दलसिंहसराय पंचायत के लोग जिन्होंने सरकार से अपनी सुरक्षा के लिये शास्त्र का लाइसेंस लिया था वो अपने शस्त्र लेकर लाइसेंस के साथ उपस्थित हुए.लाइसेंस का सत्यापन करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया|
अधिकारियो ने बताया कि क्षेत्र में 95 शास्त्र लाइसेंसधारी है. जिसमें अब तक कुल 32 लोगों ने अपनी सुरक्षा को लेकर आर्म्स के साथ शास्त्र का लाइसेंस लिया है.मौके पर थाना के मुंसी हरिओम कुमार सिंह सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे.