मौर्य एक्सप्रेस का ओडिशा के संबलपुर तक विस्तार,उत्तर बिहार के यात्रियों लिए खुशखबरी
Samastipur;मुजफ्फरपुर।उत्तर बिहार के यात्रियों के लिए ओडिशा की यात्रा अब आसान होगी। मुजफ्फरपुर के रास्ते गोरखपुर व हाटिया के बीच चलने वाली 15027/28 मौर्य एक्सप्रेस का ओडिशा के संबलपुर तक विस्तार किया जाएगा। बिहार व उत्तर प्रदेश के सांसदों की मांग पर गोरखपुर-हाटिया मौर्य एक्सप्रेस को संबलपुर तक विस्तारित करने के लिए रेलवे बोर्ड के स्तर से तैयारी चल रही है। इसके लिए हाटिया के बाद वाले स्टेशन से लेकर संबलपुर जंक्शन तक के लिए संभावित समय सारणी का निर्धारण किया गया है।
गोरखपुर से चलने वाली मौर्य एक्सप्रेस सुबह 7.30 बजे हाटिया से चलेगी। 11.15 बजे राउलकेला, दोपहर 12.55 बजे झारसुगुड़ा व दोपहर 1.50 बजे संबलपुर पहुंचेगी। वहां ट्रेन संबलपुर से गोरखपुर के लिए सुबह 9.35 बजे रवाना होगी। 10.25 बजे झारसुगुड़ा, 11.52 बजे राउलकेला व शाम 4.40 बजे हाटिया पहुंचेगी। इसके बाद पूर्व से तय समय के अनुसार ट्रेन 4.50 बजे हाटिया व 5.15 बजे रांची से रवाना होगी। फिलहाल, मुजफ्फरपुर से रांची के बाद आने वाले शहरों के लिए एक भी ट्रेन नहीं है। उत्तर बिहार के यात्रियों को पटना जंक्शन का रुख करना पड़ता है।
हाटिया से संबलपुर पहुंचने के लिए मौर्य एक्सप्रेस 322 किमी अतिरिक्त दूरी तय करेगी। फिलहाल, मौर्य एक्सप्रेस गोरखपुर व हाटिया के बीच 849 किमी का सफर पूरा करती है। यह ट्रेन रांची के लिए एकमात्र ट्रेन है जो रोजाना मुजफ्फरपुर व उत्तर बिहार के प्रमुख शहरों के जंक्शनों से गुजरती है। यह ट्रेन उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड के बाद अब ओडिशा तक सफर करेगी। मौर्य एक्सप्रेस का विस्तार संबलपुर तक होने से उत्तर बिहार से बड़ी संख्या में तीर्थ यात्री व पर्यटक ओडिशा के पुरी, कटक व भुवनेश्वर आदि प्रमुख स्थलों की यात्रा कर सकेंगे। इस संबंध में पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारी ने बताया कि सांसदों की आेर से मौर्य एक्सप्रेस को संबलपुर तक विस्तारित करने की मांग की गई है। इसपर रेलवे बोर्ड के स्तर पर विचार चल रहा है।