Wednesday, December 25, 2024
Patna

Breaking;सड़क हादसे में बाईक सवार तीन युवकों की मौत,हाइवा ने मारी टक्कर,विरोध में सड़क जाम

पटना।दरभंगा में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। घटना बरगांव ओपी थाना क्षेत्र के दरभंगा-सहरसा मुख्य मार्ग SH 17 के बजरंग चौक का है, जहां हाइवा और बाइक के बीच बुधवार रात 9 बजे टक्कर हो गई। हादसे में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए भर्ती करवाया, जहां उसकी मौत इलाज के दौरान हो गई।

 

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोग पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। लोगों का आरोप है कि दुर्घटना के 3 घंटे से ज्यादा होने पर भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। आक्रोशित लोग SDPO के बुलाने की मांग पर अड़े थे। सूचना मिलते ही मौके पर वरीय पदाधिकारी पहुंचकर आक्रोशित लोगों समझा-बुझाकर मामला को शांत करा यातायात को देर रात करीब 12 बजे बहाल किया।

 

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक मो. अंजर अपने दो दोस्त के साथ एक बाइक पर सवार होकर अपने ससुराल कोठराम से अपने गांव आसी लौट रहा थे। इस दौरान बजरंग चौक पर रात करीब 9 बजे मिट्टी खाली कर सुपौल से कमला तटबंध के तरफ जा रहे हाइवा और बाइक के बीच टक्कर हो गई। मृतकों की पहचान आसी गांव निवासी मो. बदरूल के बेटे मो. अनवर (20), मो. अंसार के बेटे मो. अंजर (27), मो. मोतीम के बेटे मो. फरहान (17) के रूप में हुई है।

 

 

 

वहीं घटना के बाद आक्रोशित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बड़गांव ओपी सहित जमालपुर, कुशेश्वर स्थान, बिरौल के थाना प्रभारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल को घटना स्थल पर तैनात किया गया। देर रात करीब 12 बजे SDM उमेश कुमार भारती और SDPO मनीष चंद्र चौधरी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि के समझाने और मुआवजे की घोषणा पर लोगों ने सड़क जाम को खत्म किया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए DMCH भेजा गया। इस बीच लोगों ने प्रशासन की मिलीभगत से नदी से अवैध मिट्टी खनन करवाने का आरोप लगाया है।घटना के संबंध में बड़गांव ओपी प्रभारी कल्पना कुमारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही हमलोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद सभी कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। घायल को इलाज के लिए DMCH भेज दिया गया है। वहीं उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सीज कर थाने पर ले जाया गया है। कारवाई की जा रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!