अगले महीने होगी तीसरे फेज की टीचर भर्ती परीक्षा:10 से 23 फरवरी तक आवेदन लिया जाएगा
पटना।बीपीएससी द्वारा मार्च में तीसरे फेज की टीचर भर्ती ली जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थियों के 10 से 23 फरवरी तक आवेदन लिए जाएंगे। यह बातें मंगलवार को बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बताई। उन्होंने बताया कि चौथे फेज की परीक्षा अगस्त में होगी। मार्च में होने वाली परीक्षा 7 से 17 मार्च तक आयोजित की जाएगी। 25 मार्च हो होली है। इससे पहले रिजल्ट भी जारी हो सकता है।
यह परीक्षा की तिथि निश्चित नहीं है। लेकिन अनुमानित है। इलेक्शन की वजह से डेट बदल भी सकती है। EBC और बीसी वेलफेयर डिपार्टमेंट का सप्लीमेंट्री रिजल्ट आ चुका है। इसलिए उनको फेज-3 में मौका नहीं दिया जाएगा। एससी एसटी वेलफेयर का सप्लीमेंट्री रिजल्ट नहीं आया है। इस कारण से उन्हें ही तीसरे चरण में मौका दिया जाएगा।फिलहाल पदों की संख्या कितनी होगी, ये शिक्षा विभाग की ओर से नहीं मिली है। लेकिन अतुल प्रसाद ने कहा की बड़ी संख्या में शिक्षकों की बहाली होगी।
पद को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं
सप्लीमेंट्री का कोई प्रावधान नहीं है। क्योंकि उनका सप्लीमेंट्री आ चुका है। फिलहाल पदों की संख्या कितनी होगी। ये शिक्षा विभाग की ओर से नहीं मिली है। लेकिन, चेयरमैन अतुल प्रसाद ने कहा कि बड़ी संख्या में शिक्षकों की बहाली होगी। लेकिन पद को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है ।