समस्तीपुर;हसनपुर स्टेशन से पटना जाने के लिए नहीं मिली ट्रेन,यात्री हो रहे परेशान,जाना पड़ता है समस्तीपुर
समस्तीपुर; हसनपुर.प्रखंड क्षेत्र के लोगों को राजधानी पटना जाने के लिए डायरेक्ट रेल सेवा की सुविधा नहीं है। कारण यह कि भाया हसनपुर होते हुए पटना तक के लिए कोई भी मेल या एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन नहीं हो रहा है। पटना जाने के लिए क्षेत्र के लोगों को समस्तीपुर या फिर खगड़िया जाकर ट्रेन की सवारी कर सफर तय करने की विवशता है। हसनपुर के लोग सड़क मार्ग या रेल मार्ग से समस्तीपुर या खगड़िया पहुंचते हैं। फिर वहां से ट्रेन की सवारी कर राजधानी पटना पहुंच पाते हैं। इस दौरान लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। यह समस्या केवल हसनपुर प्रखंड क्षेत्र के लोगों के लिए ही नहीं है। समीपवर्ती बिथान प्रखंड व समीपवर्ती बेगूसराय जिला के गढ़पुरा प्रखंड के लोगों की भी है। जबकि इन प्रखंडों के छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन के लिए व आमलोगों को न्यायालय प्रक्रिया के लिए पटना आना-जाना लगा रहता है। हालांकि रोसड़ा से सड़क मार्ग से बस के सहारे पटना जाने की सुविधा है। लेकिन इस दौरान अधिक समय व अधिक दूरी तय करनी पड़ती है। निजी वाहन वाले तो सुविधाजनक रूप से पटना पहुंच जाते हैं। लेकिन सामान्य कोटि के लोगों को काफी असुविधा झेलनी पड़ती है।
साल 2007 में समस्तीपुर से खगड़िया तक छोटी रेलवे लाइन से बड़ी लाइन में आमान परिवर्तन कार्य होने के बाद से ही भाया हसनपुर होते हुए पटना तक ट्रेनों के परिचालन की मांग उठती रही है। हसनपुर विधानसभा से लेकर खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि इस मांगों को विधानसभा से लेकर संसद में उठाते रहे हैं। लेकिन 10 सालों में भी अभी तक मांग पूरी नहीं हो सकी है। इसी साल जनवरी में भी संसदीय सलाहकार समिति की बैठक में खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के सांसद ने इस मांग को लिखित रूप से उठाया। मांगों में सांसद ने इस बात का जिक्र किया कि नवनिर्मित अलौली रेलवे स्टेशन से हसनपुर, रोसड़ा होते हुए मुजफ्फरपुर से पटना तक मेमू ट्रेनों का परिचालन किया जाए। अभी तक भाया हसनपुर से होकर पटना तक एक भी ट्रेनों का परिचालन नहीं हो रहा है। ट्रेनों के परिचालन से हसनपुर सहित अलौली भी रेव मार्ग से सीधे तौर पर पटना से जुड़ जाएगा।
^भाया हसनपुर होते हुए पटना तक ट्रेनों के परिचालन को लेकर लिखित रूप से पहले किया गया है। उम्मीद है कि जल्दी ही हसनपुर होते हुए राजधानी पटना तक डायरेक्ट ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा। -चौधरी महबूब अली कैसर, सांसद, खगड़िया लोकसभा