Sunday, December 22, 2024
Samastipur

“समस्तीपुर एसपी ने पांच थाना मे नये थानाध्यक्ष को किया तैनात,दलसिंहसराय के बने राकेश रंजन 

समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने नगर थाना, मुफस्सिल थाना, पटोरी थाना, रोसड़ा थाना व दलसिंहसराय थाना में नये थानाध्यक्षों की तैनाती कर दी है। उनके द्वारा जारी जिलादेश के अनुसार नगर थाना में पुलिस निरीक्षक आशुतोष कुमार, मुफस्सिल थाना में पुलिस निरीक्षक पिंकी प्रसाद, पटोरी थाना में पुलिस निरीक्षक कुणाल चंद्र सिंह, रोसड़ा थाना में पुलिस निरीक्षक मुकेश कुमार मंडल, व दलसिंहसराय थाना में राकेश कुमार रंजन की तनाती की गई है।

 

सभी को देना होगा घोषणा पत्र :

वहीं सभी पुलिस पदाधिकारी को पुलिस अधीक्षक ने यथाशीघ्र अपने नए स्थल पर योगदान करने का आदेश देते हुए निर्देश दिया है कि उनके खिलाफ अगर कोई अपराधिक मुकदमा दर्ज है, विभागीय कार्रवाई लंबित है या नहीं है, शराब को लेकर 10 वर्ष के लिए थाना अध्यक्ष पद से वंचित किया गया है या नहीं इन सभी से जुड़े बिंदुओं पर घोषणा पत्र देना है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!