Monday, December 23, 2024
Samastipur

हसनपुर-सकरी रेलखंड के हसनपुर-बिथान तक ट्रायल के 11 महिने बाद भी नहीं हुआ परिचालन,यात्रा परेशान

समस्तीपुर.हसनपुर-सकरी रेलखंड के हसनपुर से बिथान तक ट्रायल किए जाने के 11 महीने बाद भी ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं हुआ है। इस कारण बिथान प्रखंड क्षेत्र के लोगों को गंतव्य तक की यात्रा करने के लिए आज भी सड़क मार्ग से 17 किलोमीटर दूर हसनपुर जंक्शन ही पहुंचना पड़ता है। साथ ही समस्तीपुर जिला सहित हसनपुर प्रखंड क्षेत्र के लोगों को बिथान जाने के लिए अभी भी सड़क मार्ग का ही सहारा लेना पड़ता है। कुल मिलाकर हसनपुर व बिथान प्रखंड के लोगों की वर्षों पुरानी उम्मीदें अभी तक पूरी नहीं हो सकी है।

 

बताया जाता है कि पिछले साल मार्च महीना में हसनपुर से बिथान तक नवनिर्मित रेलखंड पर रेलवे ट्रैक बिछाने सहित अन्य आवश्यक कार्य पूरा हो गया। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद 28 मार्च 2023 में वरीय रेल पदाधिकारी की उपस्थिति में हसनपुर से बिथान तक ट्रेन परिचालन का ट्रायल किया गया। साथ ही जल्द ही ट्रेनों के परिचालन की बात कही गई। इसी अवसर पर हसनपुर रेलवे स्टेशन को जंक्शन का भी नाम दिया गया। लेकिन अभी तक ट्रेनों के परिचालन नहीं होने से लोगों में निराशा है।

 

ट्रेनों के परिचालन से यह होगी सुविधा हसनपुर से बिथान तक ट्रेनों के परिचालन होने से होने से समस्तीपुर जिला क्षेत्र के लोगों को बिथान तक जाने में सड़क मार्ग से छुटकारा मिल सकेगा। लोगों को समस्तीपुर से बिथान तक जाने में जहां सड़क मार्ग से करीब 74 किलोमीटर लंबी दूरी सफर तय करनी पड़ती है। हसनपुर से बिथान तक ट्रेनों के परिचालन होने से हसनपुर व बिथान के लोगों को गंतव्य तक की यात्रा के लिए सड़क मार्ग से छुटकारा मिल जाएगा। साथ ही आस-पास के प्रखंडों से भी लोग हसनपुर व बिथान रेलवे स्टेशन तक पहुंच कर ट्रेनों की सवारी कर पाएंगे। वहीं रेल परिचालन होने से समस्तीपुर से हसनपुर होते हुए बिथान तक केवल 52 किलोमीटर की दूरी तय कर सफर पूरा किया जा सकेगा। समस्तीपुर से हसनपुर तक रेलमार्ग की दूरी 40 किलोमीटर है। वहीं हसनपुर से बिथान तक करीब 12 किलोमीटर दूरी है। इसमें समस्तीपुर से हसनपुर तक रेल परिचालन जारी है। वहीं हसनपुर से बिथान तक रेल परिचालन शुरू नहीं हुआ है।

 

^विभाग से आदेश का इंतजार है। आदेश मिलते ही परिचालन शुरु कर दिया जाएगा। वैसे विभाग को परिचालन के संबंध में जानकारी दी जाएगी। -विनय श्रीवास्तव, डीआरएम, समस्तीपुर रेल मंडल

Kunal Gupta
error: Content is protected !!