समस्तीपुर;पटना व बेगूसराय को जोड़ने वाली एनएच 122 बी का निर्माण तेज,मिलेगा सुविधा
समस्तीपुर।विद्यापतिनगर।जिले के सुदूरवर्ती इलाके को राजधानी पटना व औद्योगिक नगरी बेगूसराय को जोड़ने वाली हाजीपुर- बछवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जिससे आम लोगों में हर्ष है। इस सड़क के निर्माण की आस लिए यहां के लोग वर्षों से लालायित थे।
बताते चलें है कि प्रधानमंत्री पैकेज के तहत एनएच के रूप में 122 बी का दर्जा दिया जाना क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत बड़ा तौफा साबित हुआ है। हाजीपुर के जढूआ समस्तीपुर के मोहिउद्दीननगर व विद्यापतिनगर होते हुए बछबाड़ा तक वाली राष्ट्रीय उच्च पथ हाजीपुर बछबाड़ा तक 72.95 किमी बनने वाली सड़क के लिए 624.43 करोड़ की राशि की स्वीकृति मिली है। जिसपर निर्माण कार्य के एजेंसी द्वारा तेजी से कार्य प्रारंभ किया गया है।