बिहार को अप्रैल तक पीएम ई-बस योजना के तहत केंद्र से मिलेंगी 400 इलेक्ट्रिक बसें,इन जिलों से जुड़ेगा
पटना.बिहार को केंद्र सरकार पीएम ई-बस योजना के तहत 400 इलेक्ट्रिक बसें देगी। इसकी कवायद शुरू हाे गई है। इलेक्ट्रिक बस खरीदने के लिए सरकार इसी माह टेंडर फाइनल करेगी। केंद्र सरकार अप्रैल तक इलेक्ट्रिक बसों को पटना भेजने के लिए प्लानिंग कर रही है। राज्य के परिवहन विभाग ने किस जिले में कितनी बसें चलेंगी, इसकी जानकारी केंद्र सरकार को भेज दी है। वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार ने यह कदम उठाया है। इसका लाभ राज्य को भी मिलेगा। फेज वाइज विभिन्न जिलों काे इलेक्ट्रिक बस दी जाएगी।
इन बसों से हर दिन करीब 30 हजार से अधिक यात्री सफर करेंगे। साथ ही करीब 2000 से अधिक लोगों को सीधे रोजगार मिलेगा। परिवहन विभाग के अधिकारी के मुताबिक पटना में सिटी और स्टेट सेवा में करीब 100 इलेक्ट्रिक बसें मिलेंगी। बाकी बसों को गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया, दरभंगा सहित अन्य जिलों काे दिया जाएगा। ग्रीन मोबिलिटी और जलवायु परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार देशभर में इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग को बढ़ावा दे रही है। इसी कड़ी में देश के 100 शहरों में 10 हजार से अधिक इलेक्ट्रिक बसें देने जा रही है।
पुराने के साथ नए रूट पर चलेगी इलेक्ट्रिक बस
पीएम ई-बस योजना लागू होने के बाद पटना में पुराने रूट के साथ-साथ नए रूटों पर भी इलेक्ट्रिक बस चलाई जाएगी। बेली रोड, गांधी मैदान, फुलवारी एम्स, बिहटा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पटना सिटी सहित 14 रूटों पर इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन किया जा सकता है। इसके अलावे शहर के आस-पास प्रखंडों को जोड़ने के लिए नए रूट बनाकर परिचालन किया जाएगा।
पहले नजदीकी जिलों के लिए शुरू हाेगी सेवा
पटना से 150-200 किमी के दायरे में आने वाले जिलों के लिए सबसे पहले इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। स्टेट बस सेवा में पटना को करीब 150 इलेक्ट्रिक बसें मिल सकती हैं। परिवहन विभाग के फुलवारीशरीफ परिसर से इनका संचालन किया जाएगा। यहां से खुलने के बाद बसें बैरिया स्टैंड पहुंचेगी। वहां से विभिन्न रूटों के लिए खुलेंगी। सिटी में परिचालन के लिए भी इलेक्ट्रिक बसें फुलवारी डीपो से विभिन्न रूटों के लिए खुलेंगी।
20% तक किराया हाेगा कम
योजना के तहत बिहार काे मिलने वाली इलेक्ट्रिक बसों का किराया भी अभी चल रहीं इलेक्ट्रिक बस की तुलना में कम हाेगा। लंबे रूट वाले यात्रियाें काे इसका सीधा फायदा मिलेगा। सिटी और स्टेट की बस तुलना में किराया करीब 20% कम हाेने की संभावना है